ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन की प्रधान सचिव पहुंची नवादा, अधिकारियों को दिया कई निर्देश

जिले के रजौली प्रखंड सहित कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. इस इलाके का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन की प्रधान सचिव डॉ प्रतिमा यहां पहुंची.

नवादा
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:47 PM IST

नवादा: भारी बारिश से प्रदेश के कई जिले फिर से बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं, नवादा भी इसके चपेट में हैं. यहां की स्थिति का जायजा लेने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव डॉ प्रतिमा पहुंची थी. इसके साथ यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री और दवाएं बांटी गई.

जिले के रजौली प्रखंड सहित कई इलाका बाढ़ से प्रभावित है. यहां हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव डॉ प्रतिमा यहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी. इसके साथ यहां के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री और मेडिकल टीम भी पहुंची थी.

नवादा
बाढ़ पीड़ितों को दवा देते हुए

'जल्द हो मोटर वोट की व्यवस्था'
डॉ प्रतिमा ने ने कहा कि अधिकारियों से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने को कहा गया है. यहां प्रत्येक गांव के 5-6 लोगों को मोबाइल के सीम वितरण करने का निर्देश दिया. इससे यहां की जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ यहां अधिकारियों को यहां तुरंत मोटर वोट की व्यवस्था करने को कहा गया है.

बाढ़ राहत कर्मी का बयान

अधिकारियों को दिया कई निर्देश
इसके साथ डॉ प्रतिमा ने रजौली में कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया. इससे बाढ़ पीड़ित कंट्रोल रूम सूचना प्राप्त कर सकते हैं. एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस दुकानदारों को सक्रिय कर प्रभावित लोगों के बीच राशन वितरण सुनिश्चित करें. मुआवजा राशि देने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

नवादा: भारी बारिश से प्रदेश के कई जिले फिर से बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं, नवादा भी इसके चपेट में हैं. यहां की स्थिति का जायजा लेने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव डॉ प्रतिमा पहुंची थी. इसके साथ यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री और दवाएं बांटी गई.

जिले के रजौली प्रखंड सहित कई इलाका बाढ़ से प्रभावित है. यहां हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव डॉ प्रतिमा यहां की स्थिति का जायजा लेने पहुंची थी. इसके साथ यहां के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री और मेडिकल टीम भी पहुंची थी.

नवादा
बाढ़ पीड़ितों को दवा देते हुए

'जल्द हो मोटर वोट की व्यवस्था'
डॉ प्रतिमा ने ने कहा कि अधिकारियों से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने को कहा गया है. यहां प्रत्येक गांव के 5-6 लोगों को मोबाइल के सीम वितरण करने का निर्देश दिया. इससे यहां की जानकारी मिल सकेगी. इसके साथ यहां अधिकारियों को यहां तुरंत मोटर वोट की व्यवस्था करने को कहा गया है.

बाढ़ राहत कर्मी का बयान

अधिकारियों को दिया कई निर्देश
इसके साथ डॉ प्रतिमा ने रजौली में कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया. इससे बाढ़ पीड़ित कंट्रोल रूम सूचना प्राप्त कर सकते हैं. एसडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीडीएस दुकानदारों को सक्रिय कर प्रभावित लोगों के बीच राशन वितरण सुनिश्चित करें. मुआवजा राशि देने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.

Intro:


नवाद:जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लगातार तेज बारिश से हरदिया पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाके में सोमवार को एएसपी अभियान के नेतृत्व में राहत सामग्री व मेडिकल टीम को रवाना किया गया। अधिकारी बाढ़ प्रभावित गांव पहुँच पीड़ित परिवारों के बीच राशन तथा दवा का पैकेट वितरण किया। साथ गये मेडिकल टीम ने बाढ़ प्रभावित सुवरलेटी गांव में शिविर लगाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों को जांच कर दवा दिया।
वहीं बाढ़ प्रभावित गांव व बाढ़ से घिरे लोगों का जायजा लेने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव सह जिला प्रभारी डाॅ प्रतिमा रजौली पहुंची। Body:उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों के साथ बातचीत कर तथा प्रभावित गांव व लोगों का जायजा लेने के बाद बचाव व राहत चलाने का निर्देश दिया। सचिव डाॅ प्रतिमा ने एसडीओ रजौली को कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि परिजन के पल-पल की खबर कंट्रोल रूम से प्राप्त करे।
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल समुचित सहायता प्रदान करें जिससे जान माल का कम नुकसान हो सके। उन्होंने प्रत्येक गांव के कम से कम 5-6 लोगों को मोबाईल का सीम वितरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति का जानकारी उनसे लिया जा सके। एसडीओ ने प्रधान सचिव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मोटर वोट की शख्त आवश्यकता बताया।
प्रधान सचिव ने जल्द मोटर वोट की व्यवस्था करने का आश्वासन पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने एसडीओ को कहा कि अविलंब पीडीएस दुकानदारों को सक्रिय कर प्रभावित लोगों के बीच राशन का वितरण करवाना सुनिश्चित करें। तथा मुआवजा राशि देने का भी निर्देश दिया। मौके पर डीएम कौशल कुमार, सहायक समाहर्ता साहिला तथा रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.