ETV Bharat / state

देर रात चेकिंग के दौरान नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बोलेरो से बरामद की शराब की 1296 बोतलें

नवादा पुलिस को बोलेरो से 375 एमएल की 1296 बोतल बरामद हुई. इनमें इम्पीरियल ब्लू की 552 बोतल, मैकडॉवल की 480 बोतल, रॉयल स्टेग कंपनी की 254 बोतलें हैं. जिनकी कुल किमत 2.5 लाख बताई जा रही है.

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 7:10 PM IST

नवादा
गिरफ्तार आरोपी युवक

नवादा : बुधवार देर रात जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 54 पेटी विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि, जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी पर बोलेरो पिकअप वैन संख्या जेएच02 एवाई 4962 को रोका गया. चेकिंग के दौरान पुलिस को नारियल के नीचे झारखंड में बनी विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस को शराब मिलते ही ड्राइवर व खलासी बोलेरो छोर वहां से भागने लगे. अंधेरे का फायदा उठा कर ड्राइवर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया, लेकिन खालसी को पुलिस ने धर दबोचा.

2.5 लाख कीमत की शराब बरामद
पुलिस को बोलेरो से 375 एमएल की 1296 बोतल बरामद हुई. इनमें इम्पीरियल ब्लू नामक 552 बोतल, मैकडॉवल नामक 480 बोतल, रॉयल स्टेग कंपनी का 254 बोतल हैं. आरोपी अनुप कुमार कोडरमा जिले के तिलैया का रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने घर से लिफ्ट लेकर रजौली स्थित चोथा मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर के पास अपने दोस्त बिरेन्द्र साव के पास जा रहा था.

हालांकि उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार के अनुसार युवक कुछ छुपा रहा रहा है. वह शराब तस्करी में शामिल है. पकड़े जाने के बाद ऐसा मनगढ़ंत कहानी रच रहा है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए शराब तस्कर के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. और वाहन मालिक की भी तलाश कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

नवादा : बुधवार देर रात जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम ने सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 54 पेटी विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

जांच का नेतृत्व कर रहे उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार ने बताया कि, जांच के क्रम में समेकित जांच चौकी पर बोलेरो पिकअप वैन संख्या जेएच02 एवाई 4962 को रोका गया. चेकिंग के दौरान पुलिस को नारियल के नीचे झारखंड में बनी विदेशी शराब बरामद हुई. पुलिस को शराब मिलते ही ड्राइवर व खलासी बोलेरो छोर वहां से भागने लगे. अंधेरे का फायदा उठा कर ड्राइवर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया, लेकिन खालसी को पुलिस ने धर दबोचा.

2.5 लाख कीमत की शराब बरामद
पुलिस को बोलेरो से 375 एमएल की 1296 बोतल बरामद हुई. इनमें इम्पीरियल ब्लू नामक 552 बोतल, मैकडॉवल नामक 480 बोतल, रॉयल स्टेग कंपनी का 254 बोतल हैं. आरोपी अनुप कुमार कोडरमा जिले के तिलैया का रहने वाला है. पुलिस के पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अपने घर से लिफ्ट लेकर रजौली स्थित चोथा मोड़ के समीप दुर्गा मंदिर के पास अपने दोस्त बिरेन्द्र साव के पास जा रहा था.

हालांकि उत्पाद निरीक्षक राम प्रिती कुमार के अनुसार युवक कुछ छुपा रहा रहा है. वह शराब तस्करी में शामिल है. पकड़े जाने के बाद ऐसा मनगढ़ंत कहानी रच रहा है. उन्होंने कहा कि पकड़े गए शराब तस्कर के ऊपर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा. और वाहन मालिक की भी तलाश कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.