ETV Bharat / state

Nawada Crime News : विजिलेंस अफसर बनकर पहुंचा नवादा का ठग, शिक्षिका से मांगने लगा प्रमाण पत्र.. मुंगेर से गिरफ्तार - Munger Crime News

बिहार के मुंगेर में ठगी का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार शिक्षक मुंगेर के एक स्कूल में पहुंच गया और खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर शिक्षिका से पैसे ऐंठने लगा, ठग ने पैसा नहीं देने पर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी. पढ़ें आगे क्या हुआ.

नवादा का ठगी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
नवादा का ठगी करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 1:56 PM IST

नवादा : बिहार के मुंगेर जिले में ठगी के आरोप में दो शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शिक्षक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के गौवरईया गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. साथ में गिरफ्तार लट्टन कमार सिंह खराट गांव के गनौरी सिंह का पुत्र है. शिक्षक खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों से रुपए ऐठने का काम करता था.

यह भी पढ़ेंः नवादा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत

विजिलेंस अफसर बनकर पहुंचा नवादा का ठग : बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के बरियारपुर प्रखंड में कन्या मध्य विद्यालय में दो शिक्षक पहुंच गए. दोनों को खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताया और वहां मौजूद स्कूल की शिक्षिका से सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा. साथ ही पैसे की भी डिमांड की. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई.

नवादा का शिक्षक मुंगेर में गिरफ्तारः पीड़ित शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने बताया कि पहले तो फोन पर उनसे पैसे मांगे गए, उसके बाद स्कूल में पहुंचकर उन्हें धमकी दी गई. जिसके बाद उन्होंने बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया. मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवादा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

"इसकी जानकारी मिली है. उक्त शिक्षक को मुंगेर में गिरफ्तार किया गया है. इसकी जांच की जाएगी. जांच पड़ताल में दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी." -दिनेश कुमार चौधरी, डीईओ, नवादा

बीईओ के सात मिलकर वसूली करता थाः ठगी करने वाला अनिल कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तरहरा में 2010 से पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत है. अन्य शिक्षक की मानें तो अनिल कुमार प्रतिदिन अपने विद्यालय नहीं जाता था, बावजूद उसकी उपस्थिति दर्ज होती जाती थी. शिक्षक बताते हैं कि अनिल कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा का चहेता था. बीईओ और उनकी गैर मौजूदगी में भी विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों से मोटी रकम वसूलता था.


पहले भी कर चुका है ठगीः गिरफ्तार लट्टन सिंह को झांसा में लेकर अपने साथ रखता था. लट्टन सिंह को शिक्षक बनने की चाहत थी. इसलिए नौकरी के झांसा में पड़कर शिक्षक का मदद कर रहा था. शिक्षक अनिल का पुराना रिकार्ड धोखाधड़ी से जुड़ा रहा है. पूर्व में पकरीबरावां के पंचायत समिति की बैठक में भी मामला उठा था. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छोटी तालाब के शिक्षक अनिल कुमार से वेतन भुगतान के नाम पर 30 हजार के चेक से 3 लाख रुपए की निकासी कर ली थी.

नवादा : बिहार के मुंगेर जिले में ठगी के आरोप में दो शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शिक्षक की पहचान नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के गौवरईया गांव निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. साथ में गिरफ्तार लट्टन कमार सिंह खराट गांव के गनौरी सिंह का पुत्र है. शिक्षक खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताकर स्कूलों में निरीक्षण कर शिक्षकों से रुपए ऐठने का काम करता था.

यह भी पढ़ेंः नवादा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान ड्यूटी पर तैनात शिक्षक की मौत

विजिलेंस अफसर बनकर पहुंचा नवादा का ठग : बताया जाता है कि गुरुवार को जिले के बरियारपुर प्रखंड में कन्या मध्य विद्यालय में दो शिक्षक पहुंच गए. दोनों को खुद को विजिलेंस का अधिकारी बताया और वहां मौजूद स्कूल की शिक्षिका से सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा. साथ ही पैसे की भी डिमांड की. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई.

नवादा का शिक्षक मुंगेर में गिरफ्तारः पीड़ित शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने बताया कि पहले तो फोन पर उनसे पैसे मांगे गए, उसके बाद स्कूल में पहुंचकर उन्हें धमकी दी गई. जिसके बाद उन्होंने बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कराया. मामले में तीन लोगों को नामजद किया गया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवादा से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

"इसकी जानकारी मिली है. उक्त शिक्षक को मुंगेर में गिरफ्तार किया गया है. इसकी जांच की जाएगी. जांच पड़ताल में दोषी पाए जाने पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी." -दिनेश कुमार चौधरी, डीईओ, नवादा

बीईओ के सात मिलकर वसूली करता थाः ठगी करने वाला अनिल कुमार नवसृजित प्राथमिक विद्यालय तरहरा में 2010 से पंचायत शिक्षक के रूप में कार्यरत है. अन्य शिक्षक की मानें तो अनिल कुमार प्रतिदिन अपने विद्यालय नहीं जाता था, बावजूद उसकी उपस्थिति दर्ज होती जाती थी. शिक्षक बताते हैं कि अनिल कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा का चहेता था. बीईओ और उनकी गैर मौजूदगी में भी विद्यालय का निरीक्षण कर शिक्षकों से मोटी रकम वसूलता था.


पहले भी कर चुका है ठगीः गिरफ्तार लट्टन सिंह को झांसा में लेकर अपने साथ रखता था. लट्टन सिंह को शिक्षक बनने की चाहत थी. इसलिए नौकरी के झांसा में पड़कर शिक्षक का मदद कर रहा था. शिक्षक अनिल का पुराना रिकार्ड धोखाधड़ी से जुड़ा रहा है. पूर्व में पकरीबरावां के पंचायत समिति की बैठक में भी मामला उठा था. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय छोटी तालाब के शिक्षक अनिल कुमार से वेतन भुगतान के नाम पर 30 हजार के चेक से 3 लाख रुपए की निकासी कर ली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.