ETV Bharat / state

कोटा पास प्रकरण: एसडीओ, ड्राइवर के बाद अब विधायक के बॉडी गार्ड्स भी निलंबित - lockdown

कोटा मामले में दोनों अंगरक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया आया. जिसके बाद एसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

नवादा
समाहरणालय
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Apr 24, 2020, 12:54 PM IST

नवादा: हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह के कोटा पास प्रकरण मामले में ड्राइवर के बाद अब उनके अंगरक्षक पर गाज गिरी है. उन्हें गुरुवार को एसपी एस हरि प्रसाद ने सस्पेंड कर दिया. इससे पहले बुधवार को विधायक की बेटी को लाने वाले ड्राइवर शिवमंगल चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया था.

एसडीओ हो चुके हैं सस्पेंड
दरअसल, सस्पेंड करने का यह सिलसिला पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा है. सबसे पहले कोटा जाने के लिए पास निर्गत करनेवाले नवादा सदर के एसडीओ अन्नू कुमार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के अनुशंसा पर मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया. जिलाधिकारी ने अपने पत्र में एसडीओ अन्नू कुमार पर अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने की बात कही थी. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन, उसके बाद भी कोटा पास प्रकरण मामला थमा नहीं और लगातार एक के बाद एक पर इसकी गाज गिरनी शुरू हो गयी है.

पेश है एक रिपोर्ट

विधायक के दोनों सुरक्षकर्मी सस्पेंड
विधायक अनिल सिंह के सरकारी ड्राइवर के बाद अब उनके दोनों बॉडीगार्ड्स को सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कोटा मामले में दोनों अंगरक्षकों से स्पस्टीकरण मांगा गया था. जिसके बाद उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद एसपी हरि प्रसाद ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

विधायक पर अब सबकी नजर
बता दें कि जिले के हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से लाने गए थे. अब उनपर सवाल यह उठने लगे हैं कि एसडीओ, ड्राइवर और अंगरक्षक के सस्पेंड होने के बाद भी विधायक अनिल सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इधर, विधायक अनिल सिंह लागतार अपने पिता धर्म का पालन करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल, सबकी निगाहें अब विधायक अनिल सिंह के ऊपर कार्रवाई को लेकर टिकी हुई है.

नवादा: हिसुआ के बीजेपी विधायक अनिल सिंह के कोटा पास प्रकरण मामले में ड्राइवर के बाद अब उनके अंगरक्षक पर गाज गिरी है. उन्हें गुरुवार को एसपी एस हरि प्रसाद ने सस्पेंड कर दिया. इससे पहले बुधवार को विधायक की बेटी को लाने वाले ड्राइवर शिवमंगल चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया था.

एसडीओ हो चुके हैं सस्पेंड
दरअसल, सस्पेंड करने का यह सिलसिला पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा है. सबसे पहले कोटा जाने के लिए पास निर्गत करनेवाले नवादा सदर के एसडीओ अन्नू कुमार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के अनुशंसा पर मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया. जिलाधिकारी ने अपने पत्र में एसडीओ अन्नू कुमार पर अपने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने की बात कही थी. जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. लेकिन, उसके बाद भी कोटा पास प्रकरण मामला थमा नहीं और लगातार एक के बाद एक पर इसकी गाज गिरनी शुरू हो गयी है.

पेश है एक रिपोर्ट

विधायक के दोनों सुरक्षकर्मी सस्पेंड
विधायक अनिल सिंह के सरकारी ड्राइवर के बाद अब उनके दोनों बॉडीगार्ड्स को सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि कोटा मामले में दोनों अंगरक्षकों से स्पस्टीकरण मांगा गया था. जिसके बाद उनकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद एसपी हरि प्रसाद ने दोनों को निलंबित कर दिया है.

विधायक पर अब सबकी नजर
बता दें कि जिले के हिसुआ विधानसभा से बीजेपी के विधायक अनिल सिंह अपनी बेटी को कोटा से लाने गए थे. अब उनपर सवाल यह उठने लगे हैं कि एसडीओ, ड्राइवर और अंगरक्षक के सस्पेंड होने के बाद भी विधायक अनिल सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इधर, विधायक अनिल सिंह लागतार अपने पिता धर्म का पालन करने की बात कह रहे हैं. फिलहाल, सबकी निगाहें अब विधायक अनिल सिंह के ऊपर कार्रवाई को लेकर टिकी हुई है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.