नवादा: कोरोना संकट के बीच आगे आकर गोविंदपुर से राजद विधायक मो. कामरान ने मिसाल पेश की है. उन्होंने अपने वेतन से कोरोना संकट झेल रहे जिले वासियों के लिए सदर अस्पताल में 50 बेड की व्यवस्था की है. विधायक की तरफ से उपलब्ध कराये गये बेड को सदर प्रखंड के नए भवन में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में लगाये जाएंंगे.
वीडियो हुआ वायरल तो विधायक ने की मदद
दरअसल, कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें लोग कह रहे थे कि गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने चुनाव के पूर्व जगह-जगह सार्वजनिक रूप से वादा किया था कि वेतन मद की राशि सामाजिक कार्यों में खर्च करूंगा. कोरोना संक्रमण के दौर में वह दिन आ गया है कि विधायक उक्त राशि से कुछ करें. आज जरूरत है कि वह सदर अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए 50 बेड उपलब्ध कराएं,
ये भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
'जनता ही मालिक'
वहीं, वायरल वीडियो की जानकारी विधायक को मिली तो उन्होंने सदर अस्पताल में अपने पैसों से 50 बेड की व्यवस्था की. राजद विधायक मो. कामरान ने कहा कि जनता मालिक हैं. जनादेश का पालन करने के लिए मैं कृतसंकल्पित हूं.