नवादा: लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. नवादा के लाल देश के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन की अरसे बाद नवादा स्थित अपने घर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ छठ मनाया. वहीं, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य भी दिया. इस मौके पर मौजूद ईशान किशन ने काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, छठ में मां-पिताजी के साथ शामिल होना काफी अच्छा लगता है. खेल की वजह से कई बार मौका नहीं मिल पाता है. इस बार मौका मिला है. मां-पिताजी के साथ छठ मना रहा हूं. काफी अच्छा लग रहा है.
ईशान ने कहा कि क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण कई बार छठ मनाने का मलाल तो जरूर रहता है. लेकिन क्रिकेट भी हमने खुद चुना है तो बुरा नहीं लगता है. लेकिन छठ में शामिल होने की इच्छा जरूर रहती है. लेकिन देश के लिए खेलना भी गौरव की बात है.
क्रिकेटर ईशान किशन ने अपने परिवार के साथ मनाया छठ, अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य - Water offered to the setting sun
नवादा के लाल देश के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन की अरसे बाद नवादा स्थित अपने घर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ छठ मनाया. वहीं, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य भी दिया.
नवादा: लोक आस्था का महापर्व के अवसर पर शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. नवादा के लाल देश के मशहूर क्रिकेटर ईशान किशन की अरसे बाद नवादा स्थित अपने घर में परिवार के सभी सदस्यों के साथ छठ मनाया. वहीं, आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य भी दिया. इस मौके पर मौजूद ईशान किशन ने काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, छठ में मां-पिताजी के साथ शामिल होना काफी अच्छा लगता है. खेल की वजह से कई बार मौका नहीं मिल पाता है. इस बार मौका मिला है. मां-पिताजी के साथ छठ मना रहा हूं. काफी अच्छा लग रहा है.
ईशान ने कहा कि क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण कई बार छठ मनाने का मलाल तो जरूर रहता है. लेकिन क्रिकेट भी हमने खुद चुना है तो बुरा नहीं लगता है. लेकिन छठ में शामिल होने की इच्छा जरूर रहती है. लेकिन देश के लिए खेलना भी गौरव की बात है.