नवादाः प्यार ना जाति देखता है, ना मजहब और ना ही सरहद. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि बिहार में ऐसी ही एक प्रेम कहानी लोगों की जुबां पर है. इस कहानी में लड़का तो बिहार का है लेकिन लड़की सात समंदर पार की है. 2019 में नवादा के सत्येंद्र कुमार का दिल जर्मनी की लारिसा बेल्ज (Larissa Belz Of Germany) पर आ गया. दोनों ने एक दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया था. दोनों साथ में स्वीडन में शोध करते थे. अब जर्मनी की लारिसा बेल्ज बिहार आकर सत्येंद्र से शादी कर चुकी (German Woman Married Young Man from Bihar) हैं.
यह भी पढ़ें- फ्रांस की शर्लिन को मुंगेर के 'बाबू' से हुआ प्यार, कोर्ट में की शादी, पढ़ें इनकी लव स्टोरी
स्वीडन में साथ में करते थे शोध : जर्मनी की लड़की ने बिहारी लड़के से शादी की है. लारिसा बेल्ज ने अपने बिहारी प्रेमी सत्येंद्र कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की है. सत्येंद्र नवादा जिले के नरहट प्रखंड के बेरोटा के निवासी हैं. जबकि उनकी पत्नी बनी लारिसा जर्मन हैं. दोनों स्वीडन में साथ-साथ शोध करते थे. जर्मनी की लारिसा को न तो हिंदी आती है और ना ही वह रीति रिवाज जानती हैं. लेकिन जब विवाह समारोह शुरू हुआ तो उसने वह सारी रस्में निभाई, जो एक हिंदू कन्या करती है. हल्दी का उबटन लगाया, पानी ग्रहण से लेकर वर पूजन तक सब रस्में हुई. सिंदूरदान के बाद लारिसा बेल्ज सुहागन बन गई.
पति बनते हैं ट्रांसलेटरः लारिसा अपनी शादी के लिए स्पेशल वीजा लेकर इंडिया आई है. उनके माता-पिता को वीजा नहीं मिल पाया, इसके चलते वह शादी में शरीक नहीं हो पाए. जबकि सत्येंद्र की पूरी फैमिली और गांव वाले इस शादी के गवाह बने. राजगीर स्थित एक होटल में शादी की सारी रस्में अदा की गई. लारिसा ने बताया कि हम 2019 से प्यार में हैं. तीन साल बाद इंडिया आकर यहीं शादी करने का प्लान बनाया था. उन्होंने बताया कि वो यहां की लाइफ एन्जॉय करने आई हैं. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. यहां के कल्चर और मेरे कल्चर में बहुत अंतर है. लेकिन प्यार बड़ी चीज है में अच्छे से भाषा नहीं समझ सकती बस कुछ हो शब्द समझ पाती हूं लेकिन मेरे हस्बैंड ट्रांसलेट करके समझाने की कोशिश करते हैं .
कोरोना के कारण हुई शादी में देरीः जर्मन महिला से शादी रचाने वाले सत्येंद्र ने बताया कि वे कैंसर पर शोध करने के लिए स्वीडन गए थे. हम वहां स्किन कैंसर पर शोध कर रहे थे. जबकि लारिसा बेंज प्रोस्टेट कैंसर पर रिसर्च कर रही थी, इसी दौरान 2019 में दोनों करीब आए. दोनों के बीच बातें शुरू हुई और फिर प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने शादी करने का मन बनाया. बीच में कोरोना काल के चलते शादी में थोड़ी देरी हुई, जब हालत सामान्य हुए तो दोनों ने शादी की है.
यह भी पढ़ें- Success Love Story: परदेस में जब Russian लड़की को दिल दे बैठा Bihar का लड़का, दिलचस्प है ये लव स्टोरी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP