नवादाः नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के महारावा गांव में ई रिक्शा पलटने से एक मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है कि ये रिक्शा घर के ही किसी रिश्तेदार का था.
ये भी पढ़ेंः Nawada News: नवादा में महिला ने की आत्महत्या, पति से चल रहा था विवाद
डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कियाः मृतक के परिजन ने बताया कि मासूम अपने घर के आगे खेल रहा था. तभी अचानक एक ई-रिक्शा उस पर पलट गया. जिससे मासूम घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन ने उसे इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्चे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों ने कोहराम मच गया. मृत मासूम महारावा गांव के रहने वाले अवध किशोर प्रसाद के पुत्र शिवांश कुमार बताया गया है.
घर के ही रिश्तेदार का था ई- रिक्शाः बच्चे के मामा ने बताया कि वो ई-रिक्शा बाहर निकाल रहा था. तभी एक लड़का उसके भांजे को लकेर वहां पर खड़ा था. जैसे ही उसने रिक्शा बाहर निकाला वो उस पर पलट गया. उसे तुरंत इलाज के लिए लेकर भागे लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया. मामा ने कहा कि पता नहीं उस समय वो किधर से आ गया और वहीं पर रिक्शा भी पलट गया.
"ई-रिक्शा बाहर निकाल रहे थे. तभी पता नहीं कैसे वो पलट गया. जिससे मेरा भांजा घायल होगया. तुरंत अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया"- मृत बच्चे का मामा
ई- रिक्शा पलटने से कई बार हुई मौतः आपको बता दें कि घर वालों की जरा सी लापरवाही के कारण घर के मासूमों की जान चली जाती है. माता पिता द्वारा छोटे बच्चों को खेलने के लिए घर के बाहर भेजना खतरे से खाली नहीं होता. क्योंकि आज कल हर जगह तेज रफ्तार का कहर जारी है. नवादा में इससे पहले भी कई बार ई- रिक्शा पलटने से बच्चों की मौत हो चुकी है.