नवादा: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खराठ मोड़ के पास झारखंड से आ रही बस अचानक पलट गई. जिससे बस पर सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. और लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
बस पलटने से 12 से ज्यादा लोग घायल
बताया जाा रहा है कि राइन नाम की बस झारखंड के धनबाद से यात्रियों को लेकर बिहार के शेखपुरा के लिए रवाना हुई थी. तभी खराठ मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. जिससे बस पर सवार दर्जन भर यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
4 की हालत नाजुक
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. घायलों की पहचान शेखपुरा जिला अंतर्गत हरियरी थाना क्षेत्र के विमान गांव निवासी नारायण सिंह और बरबीघा थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी जागेश्वर पासवान के अलावे धनबाद के मुन्ना पासवान, सुरेंद्र पासवान और बच्ची देवी के रूप में की गई है.