ETV Bharat / state

सरकारी योजनाओं को साकार रूप देने में बैंकों की भूमिका अहम- BDO - Role of Banks

नवादा के कौआकोल प्रखण्ड मुख्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक आयोजित की. बैठक में नवादा के एलडीएम अनूप कुमार साहा समेत प्रखण्ड के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:40 PM IST

नवादा: बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक में कहा कि सरकारी योजनाओं को साकार रूप देने में बैंकों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बैंकों और प्रखण्ड प्रशासन के आपसी समन्वय से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है. इसके लिए बैंकों को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी.

लाभुकों को सहयोग करने के निर्देश
बीडीओ संजीव कुमार झा ने बैठक के दौरान बैंक कर्मियों को सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विभिन्न प्रकार के बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, आदि योजनाओं के लाभ दिलाने में लाभुकों को हर सम्भव सहयोग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस में सिपाही-ASI बन सकेंगे थर्ड जेंडर, नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद

वित्तीय समावेशन बढ़ाने पर चर्चा की
बैठक में मौजूद नवादा के एलडीएम अनूप कुमार साहा ने वित्तीय समावेशन बढ़ाने पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए. जिनमें मछली पालन, मुर्गी पालन या फिर अन्य कोई कार्य ऋण लेकर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उन्हें डिमांड खुद के नाम से ही बनवाना होगा. जिससे उन्हें ऋण लेने में दिक्कतें नहीं आएगी.

नवादा: बीडीओ संजीव कुमार झा ने प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक में कहा कि सरकारी योजनाओं को साकार रूप देने में बैंकों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बैंकों और प्रखण्ड प्रशासन के आपसी समन्वय से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है. इसके लिए बैंकों को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी.

लाभुकों को सहयोग करने के निर्देश
बीडीओ संजीव कुमार झा ने बैठक के दौरान बैंक कर्मियों को सरकारी योजनाओं प्रधानमंत्री किसान, प्रधानमंत्री आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विभिन्न प्रकार के बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, आदि योजनाओं के लाभ दिलाने में लाभुकों को हर सम्भव सहयोग करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस में सिपाही-ASI बन सकेंगे थर्ड जेंडर, नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद

वित्तीय समावेशन बढ़ाने पर चर्चा की
बैठक में मौजूद नवादा के एलडीएम अनूप कुमार साहा ने वित्तीय समावेशन बढ़ाने पर विस्तृत रूप से चर्चा कर आवश्यक सुझाव दिए. जिनमें मछली पालन, मुर्गी पालन या फिर अन्य कोई कार्य ऋण लेकर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उन्हें डिमांड खुद के नाम से ही बनवाना होगा. जिससे उन्हें ऋण लेने में दिक्कतें नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.