नवादा: पटना से आई निगरानी की टीम पर हमला कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, रोह अंचल कार्यालय में पदस्थापित सीआई को पकड़ने गई निगरानी की टीम पर उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया. यह पूरी प्रकिया सीसीटीवी में कैद हो गयी. जानकारी के मुताबिक, जब विजिलेंस की टीम पहुंची तो सीआई के घरवालों ने हमला कर दिया.
सीसीटीवी फुटेज में निगरानी के सदस्यों के साथ सीआई के परिजनों की धक्का-मुक्की और खदेड़ने की तस्वीर कैद हो गई. इस मामले में निगरानी के अधिकारी ने नगर थाना में आवेदन देकर सीआई और उनके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पढ़ें: शराब, खानदान और मंत्री: एक अप्रैल तक तेजस्वी का अल्टीमेटम, अब सीएम नीतीश क्या करेंगे?
बताया जाता है कि सीआई शम्भू कुमार नामक व्यक्ति से काम करने के लिए बार-बार पैसे का डिमांड कर रहा था. इससे तंग आकर आरोपी शम्भू कुमार ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. निगरानी विभाग के अधिकारी ने सूचना के सत्यापन के लिए अपने टीम को भेजा.
ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेलगाम, चोरी के दौरान अधेड़ की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
पीड़ित व्यक्ति ने सीआई के कहे मुताबिक पैसे लेकर रोह स्थित अंचल कार्यालय पहुंचा तो वहां सीआई नहीं मिले. जानकारी मिली कि सीआई डीएम के बैठक में शामिल होने के लिए समाहरणालय गए हैं. वहां जब पैसे लेने को सीआई से कहा तो उसने अपने घर पहुंचने के लिए कहा. इसके बाद निगरानी की टीम सीआई के घर गिरफ्तार करने पहुंच गई. नवीन नगर स्थित अपने घर पहुंचते ही दिलीप रजक से शंभू कुमार से रिश्वत ले लिया, जिसके बाद निगरानी की टीम ने अभियुक्त को घेर लिया. इसी दौरान सीआई और उसके परिजन चोर-चोर हल्ला करने लगे और निगरानी टीम पर हमला कर दिया और अभियुक्त को जबदस्ती उनके चंगुल से छुड़ा लिया.