नवादा: जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका चयन समिति पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. उन्होंने आईसीडीएस रोह की महिला पर्यवेक्षिका को 24 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्जन करने को कहा है. साथ ही कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करती हैं तो समझा जायेगा कि इसमें उनकी संलिप्तता है.
ये भी पढ़ें- बिहार में कोई सुरक्षित नहीं, सरकार का इकबाल खत्म: जयप्रकाश नारायण यादव
'एफआईआर दर्ज नहीं कराने पर दोषी महिला पर्यवेक्षिका के खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं, रोह के बाल विकास परियोजना अधिकारी एफआईआर दर्ज करते हुए चयनमुक्ति की अनुशंसा के साथ अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे'. रश्मि रंजन, जिला प्रोग्राम अधिकारी
मामले पर त्वरित संज्ञान
बता दें कि रोह के डुमरी पंचायत के करणपुर आंगनबाड़ी केन्द्र करणपुर, कोड संख्या-175, वार्ड संख्या-09 से संबंधित आम सभा कार्रवाई पंजी चयन समिति के अध्यक्ष की ओर से गुम हो गई. इसकी लिखित सूचना अपने स्पष्टीकरण में महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती आशा किरण ने बाल विकास परियोजना अधिकारी रोह को दी. डीपीओ रश्मि रंजन ने इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के लिए प्रखण्ड बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया है.