नालंदाः जिले में एक बार फिर से आसमानी आफत ने तीन घरों के चिराग को बुझा दिया. बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के बाद इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक और घायल सभी इस्लामपुर प्रखण्ड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.
हादसे की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके में बस स्टैंड के पीछे खुले मैदान में कई गांव के युवक और बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान जोर से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी पास के ही केबिन में छुप गए.
मोबाइल चलाने से बज्रपात का हुआ अटैक
केबिन के छिपने के दौरान कुछ लोग मोबाइल भी चला रहे थे. वज्रपात भी ठीक केबिन से कुछ दूरी पर हुआ. मोबाइल पर इंटरनेट चालू रखने के कारण बज्रपात का सीधा अटैक केबिन के अंदर छिपे सभी 9 लोगों के ऊपर हुआ. जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए.
ये भी पढ़ेंः ...तो क्या सरकार की सकारात्मक पहल से बिहार में 'चमकी' का असर है कम!
इलाज के दौरान 1 की मौत
झुलसे हुए सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का दल बढई टोला पहुंचा. जहां मृतक के परिवारों को आपदा के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है.