ETV Bharat / state

नालंदा में बिजली गिरने से 3 युवक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल - मोबाइल चलाने से बज्रपात का अटैक

अचानक बारिश होने से क्रिकेट खेल रहे कुछ लोग पास के ही केबिन में छुप गए. लेकिन मोबाइल बंद नहीं किया. जिस कारण वज्रपात का सीधा अटैक केबिन के अंदर छिपे सभी 9 लोगों के ऊपर हुआ. जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक का शव
मृतक का शव
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:41 AM IST

नालंदाः जिले में एक बार फिर से आसमानी आफत ने तीन घरों के चिराग को बुझा दिया. बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के बाद इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक और घायल सभी इस्लामपुर प्रखण्ड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.

हादसे की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके में बस स्टैंड के पीछे खुले मैदान में कई गांव के युवक और बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान जोर से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी पास के ही केबिन में छुप गए.

मोबाइल चलाने से बज्रपात का हुआ अटैक
केबिन के छिपने के दौरान कुछ लोग मोबाइल भी चला रहे थे. वज्रपात भी ठीक केबिन से कुछ दूरी पर हुआ. मोबाइल पर इंटरनेट चालू रखने के कारण बज्रपात का सीधा अटैक केबिन के अंदर छिपे सभी 9 लोगों के ऊपर हुआ. जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए.

वज्रपात से लोगों की मौत.

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या सरकार की सकारात्मक पहल से बिहार में 'चमकी' का असर है कम!

इलाज के दौरान 1 की मौत
झुलसे हुए सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का दल बढई टोला पहुंचा. जहां मृतक के परिवारों को आपदा के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है.

नालंदाः जिले में एक बार फिर से आसमानी आफत ने तीन घरों के चिराग को बुझा दिया. बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हैं. घटना के बाद इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कई गांव में कोहराम मचा हुआ है. मृतक और घायल सभी इस्लामपुर प्रखण्ड के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं.

हादसे की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके में बस स्टैंड के पीछे खुले मैदान में कई गांव के युवक और बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान जोर से झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सभी पास के ही केबिन में छुप गए.

मोबाइल चलाने से बज्रपात का हुआ अटैक
केबिन के छिपने के दौरान कुछ लोग मोबाइल भी चला रहे थे. वज्रपात भी ठीक केबिन से कुछ दूरी पर हुआ. मोबाइल पर इंटरनेट चालू रखने के कारण बज्रपात का सीधा अटैक केबिन के अंदर छिपे सभी 9 लोगों के ऊपर हुआ. जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग बुरी तरह से झुलस गए.

वज्रपात से लोगों की मौत.

ये भी पढ़ेंः ...तो क्या सरकार की सकारात्मक पहल से बिहार में 'चमकी' का असर है कम!

इलाज के दौरान 1 की मौत
झुलसे हुए सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई. घटना में कुल तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि छह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.

घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों का दल बढई टोला पहुंचा. जहां मृतक के परिवारों को आपदा के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ अस्पताल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.