नालंदा : जिले में तमंचे पे डिस्को और शादी विवाह में हर्ष फायरिंग करने की एक परंपरा सी चल पड़ी है. पिछले 15 दिनों की बात की जाए तो इस दौरान सिर्फ नालंदा जिले में अब तक चार बार सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो चुका है. जिसमें गोलीबारी, लड़की के साथ छेड़छाड़ और इस बार बर्थ डे पार्टी के मौके पर तमंचे पर गोलीबारी करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
शराबबंदी कानून और सुशासन पर उठ रहे सवाल
बता दें कि बर्थडे पार्टी में नर्तकियों के ठुमके पर अवैध हथियार से फायरिंग और जाम छलकाने का एक वीडियो रविवार देर रात से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिससे शराबबंदी कानून और सुशासन पर सवाल उठ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार यह वीडियो सिलाव थाना क्षेत्र के नानन्द गांव की है. जहां पंचायत समिति सदस्य के घर जन्मदिन की पार्टी थी और इसी पार्टी में मुखिया के देवर और जदयू नेता खुलेआम अवैध हथियार से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. दबंग नेता अपने अंगरक्षक के साथ इस पार्टी में शिरकत करने पहुंचे थे.
ठुमका लगाते नजर आये जदयू नेता
इस दौरान कुछ लोग नशे की हालत में नर्तकियों के साथ गानों पर ठुमके भी लगाते नजर आए. मस्ती का खुमार इन दबंगों के ऊपर ऐसा छाया था कि बिना कानून के भय के हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस मामले में जदयू नेता और मुखिया देवर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष ने इस घटना को स्वीकार करते हुए थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही है.