नालंदाः बिहार के नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान एक अजीब वाकया हुआ. बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के दौरान एक छात्र हाॅल में ही बेहोश होकर (Student faints during exam in Nalanda) गिर गया. इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया. दरअसल, उस एक छात्र को 500 लड़कियों के बीच छात्राओं के केंद्र में बैठा दिया गया था. इतनी लड़कियों के बीच बैठने के कारण वह इतना ज्यादा नर्वस हुआ की परीक्षा देने के बजाए बेहोश होकर गिर गया. यह मामला ब्रिलिएंट कॉन्वेंट निजी स्कूल का है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Inter Exam 2023: आज से इंटर की परीक्षा शुरू, पहले दिन मैथ्स का एग्जाम.. हॉल के बाहर उतारे गए जूते-मोजे
परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियों को देखकर बेहोश हो गया छात्र : बेहोश होने के बाद छात्र को आनन फानन में बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जिसका इलाज जारी है. दरअसल, अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र मनीष शंकर (17) पिता सचिदानंद प्रसाद का परीक्षा केंद्र ब्रिलिएंट कॉन्वेंट स्कूल सुंदरगढ़ में था. यह केंद्र बिहार शरीफ में पड़ता है. उसका आज मैथ्स का पेपर था और वह परीक्षा केंद्र पर तय समय के अनुसार पहुंच गया, लेकिन जब वह अपने सीट पर गया तो हॉल में जाते ही बेहोश हो गया.
हाॅल में घुसते ही नर्वस होकर गिरा छात्रः मनीष के परिजन ने बताया कि वह जैसे ही हाॅल में घुसा वहां केवल लड़कियां थी. पांच सौ लड़कियों के बीच में एक अकेला छात्र का सेंटर पड़ा था. ऐसे में उतनी सारी लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसी घटना हुई. महिला ने बताया कि मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया. इस कारण वह परीक्षा देने की बजाय बेहोश होकर गिर गया. अब उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"500 लड़कियों के बीच एक अकेले लड़के को बैठा देने से ऐसा हुआ. मेरा भतीजा एक बार में इतनी सारी लड़कियों को देखकर नर्वस हो गया. इस कारण वह परीक्षा देने की बजाय बेहोश होकर गिर गया. अब उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है" - परीक्षार्थी के परिजन
इंटर की परीक्षा आज से शुरूः आज से बिहार में इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. सूबे में इसके लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार इंटर की परीक्षा में कुल 13 लाख 18 हजार 227 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल हैं. दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई. पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तक और दूसरे पाली की 1.45 से 5.00 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई.