नालंदाः बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में छह लोग जख्मी हो गए हैं. घटना निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन की बताई जा रही है. भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब के निकट एक यात्री बस और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई. इस घटना में स्कॉर्पियो सवार एक ही परिवार के 5 लोग जख्मी हो गए, जिनमें दो की हालात नाज़ुक है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यह भी पढ़ेंः Patna Road Accident: पटना में भीषण सड़क हादसा, 3 महिलाओं समेत 4 की मौत
दो की हाल त गंभीरः घटना के संबंध में बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस पटना से बिहारशरीफ की ओर आ रही थी. स्कॉर्पियो राजगीर से हरनौत जा रही थी तभी निर्माणाधीन बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के भागन बीघा ओपी क्षेत्र के मोरा तालाब के निकट दोनों में टक्कर हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों में दो की हालात गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.
ओवरटेक करने के दौरान हादसाः भागन बीघा ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पतासंग पेट्रोल पंप के समीप बस और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई है. सभी घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घायलों में हरनौत थाना क्षेत्र के बख्शु गांव निवासी विकास कुमार, उनकी पत्नी ममता देवी, चालक मिथलेश कुमार उर्फ़ चुनचुन और दो बच्चे सलोनी 12 साल तथा दो साल का भास्कर कुमार जख्मी है. दूसरी ओर बस में सवार नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड की एक महिला माया कुमारी घायल है. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है.
"यात्री बस और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई है. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच और एक बस की महिला यात्री जख्मी हैं. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना की जांच की जा रही है." - जितेंद्र कुमार, ओपी प्रभारी, भागन बीघा