ETV Bharat / state

नालंदा: DM ने सभी दुकानों को खोलने का दिया आदेश, मास्क पहनना किया अनिवार्य - नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह

नालंदा में डीएम योगेंद्र सिंह ने सभी दुकानों को खोलने का आदेश दे दिया है. लेकिन लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:46 PM IST

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे नालंदा में सभी दुकानें बंद थी. लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश और कंटेनमेंट जोन की मियाद पूरी होने के बाद मंगलवार से सभी दुकानें खोल दी जाएगी. नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने सोमवार को इसकी विधिवत घोषणा की.

मास्क पहनना अनिवार्य
डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव, अंतिम व्यक्ति के कोरोना नेगेटिव पाए जाने के 28 दिन बाद डीनोटिफाइड किया जाना था. जिसकी मियाद आज पूरी हो गयी. मंगलवार से सभी दुकानें खोल दी जाएगी. लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

भीड़-भाड़ से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. साथ ही दुकानों में शहर के भीड़-भाड़ इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की जा रही है. साथ ही लोगों पर निगरानी भी रखी जाएगी.

nalanda
जानकारी देते डीएम

वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी पर रोक
डीएम ने कहा कि जिले में यातायात को भी सुचारू रूप से शुरू करने की घोषणा की गई है. हालांकि वाहनों पर अधिक सवारी ना हो, इसके लिए निगरानी भी की जाएगी. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में क्षमता से अधिक सवारी ना हो, इसका अनुपालन कराया जाएगा.

नालंदा में अब तक कोरोना के कुल 4 हजार 474 लोगों का सैंपल जांच कराया गया है. जिसमें 4 हजार 211 लोगों की रिपोर्ट आयी है. जबकि कई लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जिसमें 782 प्रवासी हैं.

26 लोगों का चल रहा इलाज
बता दें जिले में कोरोना के कुल 111 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 55 प्रवासी हैं. इसमें 84 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल 26 लोगों का इलाज चल रहा है.

डीएम ने बताया कि फिलहाल रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है. बुजुर्ग, गर्भवती महिला और रोगियों से अपील की गयी है कि वे लोग घरों में ही रहें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की भी बात कही गयी है.

नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देशभर में हुए लॉकडाउन के बाद बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र सहित पूरे नालंदा में सभी दुकानें बंद थी. लेकिन केंद्र सरकार के निर्देश और कंटेनमेंट जोन की मियाद पूरी होने के बाद मंगलवार से सभी दुकानें खोल दी जाएगी. नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने सोमवार को इसकी विधिवत घोषणा की.

मास्क पहनना अनिवार्य
डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर जारी किए गए प्रोटोकॉल के अनुसार कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव, अंतिम व्यक्ति के कोरोना नेगेटिव पाए जाने के 28 दिन बाद डीनोटिफाइड किया जाना था. जिसकी मियाद आज पूरी हो गयी. मंगलवार से सभी दुकानें खोल दी जाएगी. लेकिन लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.

भीड़-भाड़ से लोगों को बचने की सलाह दी गई है. साथ ही दुकानों में शहर के भीड़-भाड़ इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की भी नियुक्ति की जा रही है. साथ ही लोगों पर निगरानी भी रखी जाएगी.

nalanda
जानकारी देते डीएम

वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी पर रोक
डीएम ने कहा कि जिले में यातायात को भी सुचारू रूप से शुरू करने की घोषणा की गई है. हालांकि वाहनों पर अधिक सवारी ना हो, इसके लिए निगरानी भी की जाएगी. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की देखरेख में क्षमता से अधिक सवारी ना हो, इसका अनुपालन कराया जाएगा.

नालंदा में अब तक कोरोना के कुल 4 हजार 474 लोगों का सैंपल जांच कराया गया है. जिसमें 4 हजार 211 लोगों की रिपोर्ट आयी है. जबकि कई लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. जिसमें 782 प्रवासी हैं.

26 लोगों का चल रहा इलाज
बता दें जिले में कोरोना के कुल 111 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें 55 प्रवासी हैं. इसमें 84 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल 26 लोगों का इलाज चल रहा है.

डीएम ने बताया कि फिलहाल रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है. बुजुर्ग, गर्भवती महिला और रोगियों से अपील की गयी है कि वे लोग घरों में ही रहें. जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग का पालन नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई की भी बात कही गयी है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.