ETV Bharat / state

खत्म हुआ इंतजार खत्म, राजगीर के डिग्री कॉलेज में शुरू होने जा रही है पढ़ाई - शैक्षणिक सत्र

5 करोड़ 13 लाख रू की लागत से इस कॉलेज का निर्माण पंडितपुर गांव के पास स्थित कृषि फार्म के 21 हजार वर्ग फुट जमीन पर किया गया है.

राजगीर डिग्री कॉलेज
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 4:37 AM IST

नालंदा: जिले के राजगीर में बना डिग्री कॉलेज इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सरकारी स्तर पर कार्यवाही तेज हो गयी है. इसी क्रम में कॉलेज के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने के लिए पाटलिपुत्र विश्वविधालय की एक कमिटी पटना से राजगीर पहुंची.

हालांकि भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका रहने के कारण वे अन्दर से भवन का निरिक्षण नहीं कर पाए. यह कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविधालय पटना के संभाग में आता है. निरिक्षण टीम में पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के प्रोफेसर एमपी खत्री, प्रोफेसर एमपी सिंह, प्रो. मोहमद कुददस, प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो विज्या लक्ष्मी, प्रो अनिल कुमार, प्रो अरूण कुमार और प्रो विरेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे.

प्रोफेसरों व कर्मियों की होगी नियुक्ति
टीम ने कॉलेज की बनावट, संरचना,पहुंच पथ आदी का जायजा लिया. निरिक्षण टिम में शामिल प्रोफेसर खत्री ने बताया कि विश्वविधालय को इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू कर दिया जायेगा. इस कॉलेज के अलावे विश्वविधालय के अंतर्गत आने वाले अन्य नौ कॉलेज का शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. विभाग के मुताबिक यहां प्रोफेसरों व कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी.

rajgir degree college
राजगीर डिग्री कॉलेज का निरिक्षण करते कमिटि के लोग

पाटलिपुत्रा विश्वविधालय से मिलेगा एफलिएशन
गौरतलब है कि राजगीर का यह डिग्री कॉलेज पाटलीपुत्रा विश्विधालय के अंर्गगत आता है. इस वजह से इसका एफलिएशन का काम पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के द्वारा किया जायेगा. जबकि अनुमोदन राज्य सरकार करेगी.

8 अगस्त 2015 को हुआ था शिलान्यास
विदित हो कि इस डिग्री कॉलेज का शिलान्यास विगत 8 अगस्त 2015 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया था. 5 करोड़ 13 लाख रू की लागत से इस कॉलेज का निर्माण पंडितपुर गांव के पास स्थित कृषि फार्म के 21 हजार वर्ग फुट जमीन पर किया गया है. अभी तक अंतराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र राजगीर में एक भी स्नातक कॉलेज नहीं था. यहां के विधार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर थे. यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए एबीवीपी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी चलाया था. धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान कर शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल सहित विभागों के वरीय अधिकारियों से पत्राचार भी किया था.

छात्रों में खुशी की लहर
डिग्री कॉलेज शुरू होने की खबर से यहां के छात्र काफी खुश हैं. विधार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है. कुणाल कुमार, विक्रम कुमार व अन्य का कहना है कि हमलोगों का परिश्रम रंग लाया है. निरिक्षण करने आए टीम की अगुआयी कर रहे छात्र नेता अनुपम कुमार ने कहा कि जांच टीम ने बताया है कि इसी शैक्षणीक सत्र से पढ़ाई की शुरूआत हो जाएगी. इससे हमलोग काफी खुश हैं.

नालंदा: जिले के राजगीर में बना डिग्री कॉलेज इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए सरकारी स्तर पर कार्यवाही तेज हो गयी है. इसी क्रम में कॉलेज के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण करने के लिए पाटलिपुत्र विश्वविधालय की एक कमिटी पटना से राजगीर पहुंची.

हालांकि भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका रहने के कारण वे अन्दर से भवन का निरिक्षण नहीं कर पाए. यह कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविधालय पटना के संभाग में आता है. निरिक्षण टीम में पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के प्रोफेसर एमपी खत्री, प्रोफेसर एमपी सिंह, प्रो. मोहमद कुददस, प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो विज्या लक्ष्मी, प्रो अनिल कुमार, प्रो अरूण कुमार और प्रो विरेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे.

प्रोफेसरों व कर्मियों की होगी नियुक्ति
टीम ने कॉलेज की बनावट, संरचना,पहुंच पथ आदी का जायजा लिया. निरिक्षण टिम में शामिल प्रोफेसर खत्री ने बताया कि विश्वविधालय को इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू कर दिया जायेगा. इस कॉलेज के अलावे विश्वविधालय के अंतर्गत आने वाले अन्य नौ कॉलेज का शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होगी. विभाग के मुताबिक यहां प्रोफेसरों व कर्मियों की नियुक्ति की जायेगी.

rajgir degree college
राजगीर डिग्री कॉलेज का निरिक्षण करते कमिटि के लोग

पाटलिपुत्रा विश्वविधालय से मिलेगा एफलिएशन
गौरतलब है कि राजगीर का यह डिग्री कॉलेज पाटलीपुत्रा विश्विधालय के अंर्गगत आता है. इस वजह से इसका एफलिएशन का काम पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के द्वारा किया जायेगा. जबकि अनुमोदन राज्य सरकार करेगी.

8 अगस्त 2015 को हुआ था शिलान्यास
विदित हो कि इस डिग्री कॉलेज का शिलान्यास विगत 8 अगस्त 2015 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया था. 5 करोड़ 13 लाख रू की लागत से इस कॉलेज का निर्माण पंडितपुर गांव के पास स्थित कृषि फार्म के 21 हजार वर्ग फुट जमीन पर किया गया है. अभी तक अंतराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र राजगीर में एक भी स्नातक कॉलेज नहीं था. यहां के विधार्थी उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर थे. यहां डिग्री कॉलेज की स्थापना के लिए एबीवीपी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन भी चलाया था. धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान कर शिक्षा मंत्री,मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल सहित विभागों के वरीय अधिकारियों से पत्राचार भी किया था.

छात्रों में खुशी की लहर
डिग्री कॉलेज शुरू होने की खबर से यहां के छात्र काफी खुश हैं. विधार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने प्रसन्नता जाहिर की है. कुणाल कुमार, विक्रम कुमार व अन्य का कहना है कि हमलोगों का परिश्रम रंग लाया है. निरिक्षण करने आए टीम की अगुआयी कर रहे छात्र नेता अनुपम कुमार ने कहा कि जांच टीम ने बताया है कि इसी शैक्षणीक सत्र से पढ़ाई की शुरूआत हो जाएगी. इससे हमलोग काफी खुश हैं.

Intro:Body:इंतेजार खत्म ,इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जायेगी राजगीर में बना डिग्री काॅलेज ।
फोटो -काॅलेज भवन का निरिक्षण करते पाटलीपुत्रा विश्वविधालय से आयी टिम ।
राजगीर
राजगीर में बना डिग्र्री काॅलेज को इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू कर दिया जायेगा ।इसके लिए सरकारी स्तर पर कार्यवाही तेज हो गयी है ।काॅलेज के नवनिर्मित भवन का निरिक्षण करने शनिवार को पाटलिपुत्र विश्वविधालय पटना से एक कमेटी राजगीर पहूच भवन का निरिक्षण किया ।परंतु भवन के मुख्य दरबाजे पर ताला लटका रहने के कारण वे अन्दर से भवन का निरिक्षण नहीं कर सके । मालुम हो कि यह काॅलेज पाटलीपुत्र विश्वविधालय पटना संभाग के अंतर्गत आता है ।निरिक्षण टिम में पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के प्रोफेसर एमपी खत्री ,प्रोफेसर एमपी सिंह, प्रो. मोहमद कुददस, प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रो0 विज्या लक्ष्मी,प्रो0 अनिल कुमार, प्रो0 अरूण कुमार, व प्रो0 विरेन्द्र कुमार सिंह शामिल थे ।इस टिम के द्वारा काॅलेज की बनावट, वाह संरचना, पहूच पथ आदी का जायजा लिया गया।निरिक्षण टिम में शामिल प्रो0 खत्री ने बताया कि विश्वविधालय को इसी शैक्षणिक सत्र में शुरू कर दिया जायेगा ।इसके साथ हीं राज्य के नौ अन्य काॅलेज का भी शुरूआत इसी शैक्षणिक सत्र में किया जायेगा ।उन्होने कहा कि जितने विभाग की यहां पठाई शुरू होगी उसके अनुसार हीं यहां प्रोफेसरों व कर्मियों की नियूक्ति की जायेगी ।व छात्रों का नामंाकन लिया जायेगा ।
पाटलीपुत्रा विश्वविधालय से मिलेगा एफलियेशन ।
राजगीर का यह डिग्री काॅलेज पाटलीपुत्रा विश्विधालय के अंर्गत आता है इस वजह से इसका एफलियेशन का काम पाटलीपुत्रा विश्वविधालय के द्वारा किया जायेगा ।जबकी अनुमोदन राज्य सरकार करेगी ।वहीं इक्जाम पाटलीपुत्रा विश्वविधालय लेगी ।
8 अगस्त 2015 को हुआ था शिलान्यास
मलुम हो कि इस डिग्री काॅलेज का शिलान्यास विगत 8 अगस्त 2015 को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया था । काॅलेज निर्माण पंडितपुर गांव के पास स्थित कृषि फार्म के 21 हजार वर्ग फुट जमीन पर 5 करोड 13 लाख रू कि लागत से किया गया है।
विधार्थीयों को होगी काफी सहुलीयत ।
राजगीर एक अंतराष्ट्रीय पर्यटन केन्द्र होने के बाद भी यहां एक भी स्नातक काॅलेज नही होने की वजह से यहां के विधार्थीयों का उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र जाना पडता है ।जिसके वजह से बहुत सारे छात्र छात्राऐं इण्टर के बाद आगे की पढाई नहीं कर पाते थे ।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने चलाया था चनणबद्ध आन्दोलन ।
राजगीर में डिग्री काॅलेज की मांग को लेकर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने चरणबद्ध आन्दोलन चलाया था ।धरना प्रदर्शन, हस्ताक्षर अभियान ,के साथ ही शिक्षा मंत्री ,मुख्य मंत्री , राज्यपाल सहित कई वरिय अधिकारियों से पत्राचार किया था ।
छात्रों में खुशी का है लहर ।
विधार्थी परिषद के छात्र नेता अनुपम कुमार, नगर मंत्री कुणाल कुमाल, विक्रम कुमार व अन्य ने खुशी जाहीर करते हुये कहा कि अब हमलोगों का परिश्रम रंग लाते दिख रहा है ।आज निरिक्षण करने आये टिम का अगुयायी कर रहे छात्र नेता अनुपम कुमार ने कहा कि जांच टिम के द्वारा बताया गया कि इसी शैक्षणीक सत्र से यहां पढाई शुरू हो जायेगी इससे हम लोगों में काफी खुशी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.