नालंदाः आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए प्लूरल्स पार्टी की संस्थापिका व मुख्यमंत्री की दावेदार पुष्पम प्रिया चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में तीन दिवसीय दौरे पर हैं. जहां वे कई गांवों में घूमकर जनसंपर्क अभियान कर लोगों से समर्थन देने की बात कह रही हैं.
तीन दिवसीय दौरे पर पुष्पम प्रिया
इसी कड़ी में वो रहुई प्रखंड के मोरा गांव पहुंची. जहां उन्होंने जनसंपर्क अभियान कर सरकार की खामियों को गिनवाया. इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे सूबे के कल कारखाने और छोटे बड़े सभी उद्योग धंधे खत्म हो गए हैं या यूं कहें तो पटना के एक आणे मार्ग में जाकर खत्म हो गए हैं.
गांवों में धूम-घूमकर कर रही लोगों से जनसंपर्क
वहीं हमेशा ब्लैक ड्रेस पहनने को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अगर हम ब्लैक ड्रेस पहनते हैं, तो देश में नेता लोग क्यों उजला ड्रेस पहनते हैं, संविधान में इसके लिए कोई ड्रेस कोड नहीं है. उन्होंने स्थानीय लोगों को यह भरोसा दिलाया कि अगर हमारी पार्टी जीत कर आती है, तो दूसरे राज्यों की तरह इस राज्य में भी उद्योग लगाये जाएंगे और बिहार को भी विकसित और समृद्ध किया जाएगा, ताकि लोगों को काम करने के लिए यहां से बाहर नहीं जाना पड़े.