नालंदाः सर्वधर्म समभाव की नगरी राजगीर में पहली बार प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा है. यहां 550वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन होने जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 27 दिसंबर को होगी, जिसमें देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसकी तैयारियां अंतिम दौर में है.
राजगीर स्थित गुरुनानक शीतल कुंड में मुख्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, राजगीर स्थित हॉकी ग्राउंड में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. जहां 24 घंटे लंगर की व्यवस्था होगी. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी.
27 दिसंबर से शुरू होगा कार्यक्रम
27 दिसंबर को इसकी शुरुआत अखंड पाठ से की जाएगी, जो कि लगातार 48 घंटे तक चलेगा. इसमें अखंड पाठ के अलावा कीर्तन, भजन, धार्मिक अनुष्ठान, गुरु नानक देव जी की जीवनी पर कथा वाचन होगा. 28 दिसंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय से नगर कीर्तन निकाला जाएगा. जो कि शहर के बस स्टैंड, धर्मशाला रोड, मैन मार्केट, जेपी चौक होते हुए गुरुनानक शीतल कुंड पहुंचेगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 28 दिसंबर को राजगीर पहुंचेंगे. वहीं, 29 दिसंबर को समापन के दिन विशेष दीवान लगेगा.
ये भी पढ़ेंः नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : हैदराबाद के इंजीनियर ने कचरे से ईंधन बनाने का ढूंढा नया तरीका
ट्रैफिक कंट्रोल की खास तैयारी
अनुमंडलाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल की खास तैयारी की गई है. इसके अलावा गुरुद्वारा कमिटी ने भी अपने स्तर से तैयारियां की है. ताकि दूर-दराज से आए सिख श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. इसके अलावा टेंट सिटी में 24 घंटे लंगर की व्यवस्था होगी. वहां शोचालय की भी सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती होगी.