नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में भारतीय गेंदबाजों पर जमकर पैसों की बरसात हुई. आज सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाजों पर जमकर बोली लगाई. इस कड़ी में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बड़ी बोली लगी.
शमी पर हैदराबाद ने जताया भरोसा
भारत के दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ की कीमत देकर खरीदा है. शमी के लिए केकेआर और एलएसजी दोनों ने बोली लगाना शुरू किया. इन दोनों ने उन्हें 9.75 करोड़ तक पहुंचाया. अंत में हैदराबाद की टीम ने बाजी मारी ली और तेज गेंदबाज को अपने साथ कर लिया.
The first crucial 🧩 of #TataIPLAuction ‘25 is in place 😁💥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 24, 2024
Welcome to your 🆕 home, Shami bhai 🧡#TataIPL #PlayWithFire pic.twitter.com/apmS5kMEAP
युजवेंद्र चहल को पंजाब ने खरीदा
भारतीय दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पर भी आईपीएल नीलामी में खूब पैसों की बारिश हुई. पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.चहल के लिए चेन्नई, गुजरात और पंजाब के बीच शुरुआती जंग हुई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने एंट्री मारी. पंजाब ने बोली बढ़ाकर 14 करोड़ रुपये कर दिया, लेकिन हैदराबाद ने 15.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें पछाड़ दिया. अंत में चहल को पंजाब ने 18 करोड़ में खरीद लिया.
Sadde dil da haal ➡️ 𝐂𝐇𝐀𝐇𝐀𝐋! ❤️#YuziChahal #IPL2025Auction #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/XWEkHh7U5c
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
गुजरात के हुए मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12 करोड़ 25 लाख की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. सिराज के लिए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई. गुजरात टाइटन्स ने अंत में 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सिराज के लिए आरसीबी ने आरटीएम का उपयोग नहीं किया.
Siraj bhai ne Perth mein wicket li 🔁 Sirajbhai ki wicket humne Jeddah mein li 💙#AavaDe | #TATAIPLAuction | #TATAIPL pic.twitter.com/vtUzvJAAdE
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 24, 2024
अर्शदीप सिंह पर पंजाब हुई मेहरबान
अर्शदीप सिंह का बेस प्राइस 2 करोड़ था. उनकी बोली 15.45 करोड़ पर सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया.
Punjab da 🦁 is 🔙! #IPL2025Auction #PunjabKings pic.twitter.com/PJw9N3xG9v
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) November 24, 2024
भारत के इन तीनों गेंदबाजों के लिए ऑक्शन में काफी क्रेज देखा गया. अब ये तीनों नई फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. शमी पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलते थे. चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए, मोहम्मद सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए और अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए खेलते थे.