नालंदाः बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. अपनी बात जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 7 जून को डिजिटल माध्यम से रैली करेंगे. रैली में नालंदा की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए जिला संगठन तैयारी में जुट गया है. केंद्रीय मंत्री के संवाद कार्यक्रम में जिले के 33 मंडल के 126 जगहों से लोग हिस्सा लेंगे.
नालंदा से 50 हजार लोगों को जोड़ने का लक्ष्य
कोरोना महामारी के कारण परंपरागत रूप से होने वाली रैलियां फिलहाल संभव नहीं है. इसलिए बीजेपी की ओर से पहला वर्चुअल रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में प्रदेश के सभी 38 जिलों के लोग शामिल होंगे. अकेले नालंदा से करीब 50 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने का लक्ष्य रखा गया है. जबकी पूरे बिहार से लाखों लोगों को जोड़ने को कोशिश है.
वादे पर खड़ा उतरी पार्टी- बीजेपी
भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस एक साल के दौरान बीजेपी ने सफलता का नया शिखर प्राप्त किया है. देश में कई ऐसे विवादित मामले थे, जिसको हल करने में पार्टी सफल रही. करीब 400 साल पुराने राम जन्मभूमि विवाद का निपटारा हो गया. साथ ही धारा 370, 35ए और तीन तलाक जैसे मामले पर भी पार्टी अपने वादे पर खड़ी उतरी है.