नालंदा: बिहार के नालंदा में बुजुर्ग की हत्या (Murder in Nalanda)कर दी गई. घटना रहुई थाना क्षेत्र देकपूरा गांव की है. मृतक की पहचान नंदकिशोर सिंह (75) के रूप में हुई है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि सनकी बहू ने संपत्ति विवाद में अपने ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी. दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पिता की हत्या कर दी. तीसरी ओर यह भी चर्चा है कि घर में चोरी करने घुसे चोर ने घटना को अंजाम दिया है. हलांकि पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: भैया.. प्लीज यहां डांस मत कीजिए, सुनते ही मनचलों ने बच्ची को पेट्रोल डालकर लगा दी आग
लोग बेटा-बहू पर लगा रहे आरोपः स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में बताया कि मृतक का पुत्र मानसिक रूप में बीमार है. हमेशा अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था. जिस कारण उसकी पत्नी अपने बच्चे के साथ घर से बाहर रहती थी. मृतक अपने पोता से मिलने के लिए गया था, जहां बहू से विवाद हो गया. इसी दौरान बहू ने सुसुर को पीट पीटकर मार डाला. दूसरी ओर यह चर्चा है कि बेटे ने संपत्ति विवाद में वारदात को अंजाम दिया है. घटना की रात मृतक और उसके पुत्र जितेंद्र सिंह में कहासुनी हुई थी. इसी दौरान पिता की बेरहमी से हत्या कर उसकी एक आंख फोड़ दी.
चोरों द्वारा हत्या की चर्चाः तीसरी ओर यह भी चर्चा है कि चोरों ने नंदकिशोर की हत्या कर दी. कुछ लोगों ने बताया है कि घटना की रात घर में 2 लोग चोरी के नियत से घुस गए थे. उसने ही नंदकिशोर सिंह की हत्या कर दी. फिल्हाल घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर कई तरह का मामला सामने आ रहा है. अभी कुछ भी खुलासा करना संभव नहीं लग रहा है. इसके लिए घर वालों से पूछताछ की जा रही है.
"एक बुजुर्ग की मौत हत्या का मामला सामने आया है. हत्या किसने की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिर्पोट आने के बाद खुलासा हो पाएगा. इसके लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है." -नंदकुमार सिंह, रहुई थानाध्यक्ष