नालंदा: जिले के सारे थाना क्षेत्र के गोड़वापर गांव के पास सोमवार को पिपरापुर गांव के बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. शव की पहचान पिपरापुर गांव निवासी 83 वर्षीय नंदन यादव के रूप में की गयी है.
भैंस चराने के दौरान हादसा
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को लगभग 11 बजे अस्थावां थाना क्षेत्र के पिपरापुर और कुलती गांव के पास खंधा में मृतक भैंस चराने के लिये गया था और भैंस कहीं दूसरी जगह चला गया. भैंस को लाने के क्रम में वो नदी में डूब गया.
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
इसकी खबर स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को दी. परिजनों ने नदी में खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. तभी थाना क्षेत्र के गोड़वापर गांव के पास नदी में शव मिला.
परिजन शव को देखकर पहचान गये. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर सीओ सुनील कुमार, अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला.
परिजन को दिया गया मुआवजा
सीओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया गया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार और दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन को सौंप दिया गया है.