नालंदाः जिले में कोरोना का कहर जारी है. नूरसराय के प्रखंड़ विकास अधिकारी राहुल चंद्रा के बाद अब नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार कोरोना से जंग हार गए. पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
ये भी पढ़ेंः NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 मरीजों की गई जान, IGIMS में सिर्फ 4 घंटे का बैकअप
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले मनोज कुमार की पत्नी कोरोना संक्रमित हुई थी. जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना से ग्रसित हो गये. तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया. जहां वेंटिलेटर पर रखा गया था. वे डायबिजीट से भी ग्रसित थे.
मनोज कुमार मूलतः जहानाबाद के रहने वाले थे, लेकिन पटना में इनका अपना मकान है. पत्नी भी कुम्हरार में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं. मनोज कुमार अपने पीछे पत्नी के साथ-साथ एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गये. पुत्र व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं, पुत्री मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं.