नालंदा: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के कुंडलपुर गेट के पास शनिवार की देर शाम बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के सिलाव डीह गांव निवासी 32 वर्षीय चितरंजन सिंह के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि उन्हें आधा दर्जन से अधिक गोलियां मारी गयी है. पत्नी बेबी देवी सिलाव नगर पंचायत के वार्ड संख्या 4 की पार्षद हैं.
ये भी पढ़ें- हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारतीय राष्ट्रीय दल का धरना-प्रदर्शन
बदमाशों ने गोलियों से भूना
मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. वह कई मामलों में अभियुक्त है. चितरंजन सिंह बिहार शरीफ-राजगीर सड़क से कुंडलपुर जाने वाले रास्ते पर शाम में गुजर रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया. आने जाने वाले राहगीरों ने खून से लथपथ देख शोर मचाने लगे. तब आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी.
मृतक का रहा आपराधिक इतिहास
सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से उसे सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वह बाइक से अपने घर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बता दें कि चितरंजन के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. गया जिले में उसे एक मामले में सजा भी सुनायी गयी थी. सजा के खिलाफ उसने उच्च न्यायालय में अपील की थी और अभी जमानत पर था. थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.