नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की हत्या (Youth killed in Nalanda) का मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला है. मृतक की पहचान स्व. सुरेंद्र रविदास के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. नूरसराय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-नालंदाः पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने की गला दबाकर हत्या
आपसी रंजिश में की हत्या: घटना के संबंध में बात करते हुए मृतक के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रोजाना की तरह काम करने के लिए अपने घर से बाहर गया था. शाम को 4:00 बजे जब वह काम करके घर लौटा, तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया. घर पर जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को मृतक के घर के आगे ही फेंक दिया गया. 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार किसी विवाद को लेकर युवक को जान से मारने की धमकी दी थी.
"15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसी वक्त नीतीश को धमकी दी गई थी कि उसे एक महीने के अंदर ही मौत के घाट सुला दिया जाएगा और धमकी देने के महज 15 दिन के अंदर ही उसकी हत्या की गई है."-मिथिलेश कुमार, मृतक का भाई
पुलिस कर रही है जांच: घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, पूरे गांव में मातम पसरा है.
पढ़ें-नालंदा में हत्या के आरोप में शख्स को घर से किया अगवा, एक हफ्ते बाद कुंए में मिला शव