नालंदा: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. वहीं, इन मजदूरों को लेकर आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन काफी देरी से पहुंच रही है. इससे डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और जिला प्रशासन को काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि पिछले एक सप्ताह से श्रमिक स्पेशल ट्रेन लागातार नालंदा रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है. लेकिन ये ट्रेनें काफी देरी से पहुंच रही है. इससे प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो रात-रातभर ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर जगे हुए रहते हैं. इसके बावजूद इन स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि ये लोग हर परिस्थिति में काम करने के लिए तैयार हैं.
रेलवे स्टेशन पर 25 स्वास्थ्य टीम तैनात
बताया जा रहा है कि कोरोना महामारी का प्रभाव कम करने के लिए प्रवासी मजदूरों का रेलवे स्टेशन पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है. उनका डेटा तैयार किया जाता है. प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर नालंदा रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की 25 टीम तैनात की गई है. इन स्वास्थ्यकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध करवाया गया है. वहीं, ड्यूटी करने के लिए डॉक्टरों को समय पर रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है.