नालंदा: नालंदा (accident in nalanda) के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए हादसे में दो किशोरी सहित पांच लोगों के दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. घटना में लगभग सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. वहीं पुलिस एक अज्ञात महिला के शव को सदर अस्पताल में भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के गया जंक्शन पर चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच घिसटती रही महिला, देखें हादसे का VIDEO
नदी में डूबी किशोरी: पहली घटना जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के प्रयागपुर बेरौटी गांव का है. जहां शौच के दौरान पैर फिसलने से गोइट्वा नदी में डूबकर एक किशोरी की मौत हो गई. खेत की ओर टहलने गए दूसरे व्यक्ति ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मृतका की पहचान की गई. मृतका की पहचान लगन मांझी की 10 वर्षीय पुत्री जावो मांझी रूप में हुई है.
सांप काटने से किशोरी की मौत: दूसरी घटना सिलाव थाना क्षेत्र के डीहपर गांव का है. जहां घर में खेलने के दौरान ब्रह्मदेव कुमार की 11 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी की सांप काटने से मौत हो गई. मृत किशोरी के दादा ने बताया कि वह घर में खेल रही थी तभी अचानक सांप ने काट लिया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में उन्हें निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले गए. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद किशोरी को बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में शिवानी कुमारी की मौत हो गई.
करंट की चपेट में आया युवक: तीसरी घटना जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रामवृक्ष रावत के 57 वर्षीय पुत्र किरानी रावत के रूप में हुई है. जानकारी के मूताबिक मृतक अपने घर किशुनपुर गांव से नारी चौक जा रहा था. तभी सामने से एक तेज रफ़्तार वाहन आ रहा था. वाहन से बचने के क्रम में जैसे ही युवक किनारे हटा वह बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइट कटवाकर शव को कब्जे में लिया और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
दम घुटने से युवक की मौत: चौथी घटना चंडी थाना क्षेत्र के कल्याण बिहार गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गई. जिससे चालक की दम घुटने से मौत हो गई. मृतक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के मुसहरी गांव का निवासी कृष्ण केवट के 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र केवट के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह पटना से पैसेंजर को पहुंचा कर घर की ओर लौट रहा था, तभी यह घटना घटी है.
अज्ञात महिला को वाहन ने रौंदा: वहीं एक अन्य घटना में एक तेज रफ्तार वाहन (road accident in naland) ने अज्ञात बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. जिससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला की उम्र लगभग 65 साल है.
ये भी पढ़ें- जमुई के बबलू यादव हत्याकांड में पुलिस को मिली कामयाबी, आरोपी गिरफ्तार