ETV Bharat / state

नालंदा: सरकारी योजनाओं को लेकर DM योगेंद्र सिंह ने की बैठक, दिए कई निर्देश - DM yogendra singh held a review meeting in nalanda

समीक्षा बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 10 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाने की बात सामने आई. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 11:29 PM IST

नालंदा: जिले में चल रहे कई सरकारी योजनाओं को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ये बैठक समाहरणालय के हरदेव भवन में आयोजित की गई. डीएम ने जिले में योजनाओं के लागू करने में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए.

बता दें कि बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 10 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाने की बात सामने आई. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. न्यायालय से संबंधित वादों में 1 सप्ताह के अंदर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मतदाता सूची में लोगों की ओर से दर्ज किए गए शिकायत को तय सीमा के अंदर निटाने का आदेश दिया.

नालंदा
जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन' योजना लागू करने का निर्देश
जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 27 फरवरी तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डीएम योगेंद्र सिंह ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश जिले के सभी बीडीओ को दिया.

पेश है रिपोर्ट

स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश
इसके अलावा जिले के सभी पंचायतों में बने सरकारी भवन में स्थानीय स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश दिया. इस काम को करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एमओआईसी के सहयोग से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के कार्य को सभी छूटे हुए ग्रामीण वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया गया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न संस्थानों में लगातार शिविर का आयोजित करने का निर्देश दिया गया.

नालंदा: जिले में चल रहे कई सरकारी योजनाओं को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ये बैठक समाहरणालय के हरदेव भवन में आयोजित की गई. डीएम ने जिले में योजनाओं के लागू करने में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए.

बता दें कि बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 10 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाने की बात सामने आई. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. न्यायालय से संबंधित वादों में 1 सप्ताह के अंदर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मतदाता सूची में लोगों की ओर से दर्ज किए गए शिकायत को तय सीमा के अंदर निटाने का आदेश दिया.

नालंदा
जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन' योजना लागू करने का निर्देश
जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 27 फरवरी तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डीएम योगेंद्र सिंह ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश जिले के सभी बीडीओ को दिया.

पेश है रिपोर्ट

स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश
इसके अलावा जिले के सभी पंचायतों में बने सरकारी भवन में स्थानीय स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश दिया. इस काम को करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एमओआईसी के सहयोग से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के कार्य को सभी छूटे हुए ग्रामीण वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया गया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न संस्थानों में लगातार शिविर का आयोजित करने का निर्देश दिया गया.

Intro:योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए डीएम ने की बैठक अधिकारियों को गति लाने का दिया निर्देश
नालंदा। नालंदा जिले में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आज जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह ने समाहरणालय स्थित हरदेव भवन में एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को गति लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सरमेरा, इस्लामपुर, रहुई, करायपरशुराय एवं थरथरी प्रखंड के उपलब्ध असंतोषप्रद पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सरमेरा से स्पष्टीकरण भी पूछा है और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंतर्गत लक्ष्य को कम से कम 70 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।



Body:बैठक के दौरान आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 2 लाख 68 हज़ार 125 परिवारों का गोल्डन कार्ड बनाए जाने की बात सामने आई जो कि जिले के अब तक 10 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाया है। जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न पंचायतों के लिए 186 कार्यपालक सहायकों की सेवा इसके लिए दी गई हैम इसके माध्यम से तथा आशा के सहयोग से गोल्डन कार बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान न्यायालय से संबंधित वादों में 1 सप्ताह के अंतर्गत अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक प्राप्त सभी दावा आपत्ति का निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया । बिहार शरीफ में दावा आपत्ति के ज्यादा लंबित मामले पाए गए जिसके निष्पादन हेतु जिलाधिकारी ने बिहार शरीफ को अतिरिक्त कार्यपालक सहायक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 27 फरवरी तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया।


Conclusion:बैठक के दौरान सभी पंचायत सरकार भवन विशेषकर नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन में स्थानीय स्वास्थ्य सब सेंटर को स्थानांतरित करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एम ओ आई सी के सहयोग से कार्रवाई करने को कहा। सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना का कार्य सभी छूटे हुए ग्रामीण वार्ड में 1 सप्ताह के अंदर के प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया । बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कुशल युवा कार्यक्रम का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न संस्थानों में लगातार शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया।
बाइट।योगेंद्र सिंह, जिलाधिकारी, नालंदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.