नालंदा: जिले में चल रहे कई सरकारी योजनाओं को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ये बैठक समाहरणालय के हरदेव भवन में आयोजित की गई. डीएम ने जिले में योजनाओं के लागू करने में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को जल्द से जल्द लागू करने के निर्देश दिए.
बता दें कि बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 10 प्रतिशत लोगों का ही गोल्डन कार्ड बन पाने की बात सामने आई. जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएम ने गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. न्यायालय से संबंधित वादों में 1 सप्ताह के अंदर जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. मतदाता सूची में लोगों की ओर से दर्ज किए गए शिकायत को तय सीमा के अंदर निटाने का आदेश दिया.
'मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन' योजना लागू करने का निर्देश
जिले में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 27 फरवरी तक सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डीएम योगेंद्र सिंह ने पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर जरूरतमंद व्यक्तियों को पेंशन योजना के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश जिले के सभी बीडीओ को दिया.
स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश
इसके अलावा जिले के सभी पंचायतों में बने सरकारी भवन में स्थानीय स्वास्थ्य सब-सेंटर को शिफ्ट करने का आदेश दिया. इस काम को करने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को एमओआईसी के सहयोग से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया. वहीं, मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल योजना के कार्य को सभी छूटे हुए ग्रामीण वार्डों में 1 सप्ताह के अंदर शुरू करने का निर्देश दिया गया. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा कार्यक्रम का अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए विभिन्न संस्थानों में लगातार शिविर का आयोजित करने का निर्देश दिया गया.