नालंदा: बिहार के नालंदा में दबंगों ने एक बच्चे को बेरहमी से पीट (Criminals Beat Up Child In Nalanda) दिया. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवनपुर गांव की है. जहां बदमाशों ने 10 साल के बच्चे को उठाकर पुल से नीचे फेंक दिया. 15 फीट की ऊंचाई से गिरकर बच्चा नाद में जा गिरा. जब बदमाशों का इतना से भी मन नहीं भरा तो उसकी लाठी-डंडे से पिटाई किया. जिससे बच्चे का पैर टूट गया. जख्मी बच्चा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढे़ं- मोबाइल चोरी के शक में बच्चे को खंभे से बांधकर पीटा, पानी मांगा तो मुंह में मिर्च पाउडर डाला
'पड़ोसी दबंग अवधेश यादव, छोटू कुमार, नीतीश कुमार अक्सर उन लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट करता है. पहले भी बदमाशों ने हमलोगों से मारपीट की. मामले को लेकर केस भी कराया था. बदमाश 10-15 दिन में ही रिहा हो गया. सुबह में बदमाशों ने उनके भाई को उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया. जिससे वह नाद में गिर गया. इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की. यही नहीं बुजुर्ग पिता को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.' - अरुण, पीड़ित का बड़ा भाई
नालंदा में दबंगों ने बच्चे को बेरहमी से पीटा : गौरतलब है कि इन दिनों नालंदा में बदमाशों के हौसले बुलंद (Crime In Nalanda) हैं. उनमें कानून का खौफ खत्म हो चुका है. यही कारण है कि यहां हर दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं. घटना के संबंध में पीड़ित के बड़े भाई अरुण ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी है. पुलिस जख्मी बच्चे को अस्पताल ले जाने की सलाह दी. वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करेगी.