ETV Bharat / state

नालंदा में दिनदहाड़े ऑटो रोककर नानी नतिनी को मारी गोली, नतिनी की मौत - Nalanda news

Firing In Nalanda: नालंदा में ऑटो पर सवार होकर नानी नतिनी जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो को रोकाया और सभी लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना में नतिनी की मौत हो गई है.

नालंदा में नानी नतिनी को मारी गोली
नालंदा में नानी नतिनी को मारी गोली
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 4:44 PM IST

नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो सवार परिवार को गोलियों से भून डाला. इस घटना में नानी नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी.

नालंदा में नानी नतिनी को मारी गोली : अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में नतिनी की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट स्टेट हाईवे की है.

एक महिला की मौत, तीन जख्मी: घटना के संबंध में मृतका के नाना राधेश्याम ने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव से पूजा कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ जा रही थी. तभी परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट पूर्व से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने टेम्पो रोककर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती: फायरिंग में ऑटो पर सवार पूजा भारती, मालती देवी सहित दो अन्य लोग सवार थे. पूजा कुमारी (25 साल) पति राजीव कुमार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य घायल इलाजरत हैं.

"पूजा मायके से अपने ससुराल परिवार वालों के साथ चंडी थाना क्षेत्र के राजनबीघा गांव ऑटो रिज़र्व कर जा रही थी. रास्ते में ऑटो रोककर अपराधियों ने गोली मार दी."-राधेश्याम,मृतका के नाना

पहले भी हुआ था हमला: वहीं, मृतका के पति राजीव कुमार ने कहा कि दिसंबर महीने में परबलपुर के पास चिमनी भट्ठा के निकट गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बाल बाल बचा था. लेकिन शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराया था.

"इसके बाद आज फ़िर यह घटना घटी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है."- राजीव कुमार, मृतका के पति

पढ़ें: बगहा में डबल मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या की, शव को जलाया


नालंदा: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक ऑटो सवार परिवार को गोलियों से भून डाला. इस घटना में नानी नतिनी समेत चार लोगों को गोली लगी.

नालंदा में नानी नतिनी को मारी गोली : अपराधियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में नतिनी की मौत हो गई जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट स्टेट हाईवे की है.

एक महिला की मौत, तीन जख्मी: घटना के संबंध में मृतका के नाना राधेश्याम ने बताया कि बेन थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव से पूजा कुमारी घर के अन्य सदस्यों के साथ जा रही थी. तभी परबलपुर थाना क्षेत्र के दादपुर गांव के निकट पूर्व से रेकी कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने टेम्पो रोककर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती: फायरिंग में ऑटो पर सवार पूजा भारती, मालती देवी सहित दो अन्य लोग सवार थे. पूजा कुमारी (25 साल) पति राजीव कुमार की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि अन्य घायल इलाजरत हैं.

"पूजा मायके से अपने ससुराल परिवार वालों के साथ चंडी थाना क्षेत्र के राजनबीघा गांव ऑटो रिज़र्व कर जा रही थी. रास्ते में ऑटो रोककर अपराधियों ने गोली मार दी."-राधेश्याम,मृतका के नाना

पहले भी हुआ था हमला: वहीं, मृतका के पति राजीव कुमार ने कहा कि दिसंबर महीने में परबलपुर के पास चिमनी भट्ठा के निकट गोलीबारी हुई थी, जिसमें वह बाल बाल बचा था. लेकिन शिकायत थाना में दर्ज नहीं कराया था.

"इसके बाद आज फ़िर यह घटना घटी है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है."- राजीव कुमार, मृतका के पति

पढ़ें: बगहा में डबल मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या की, शव को जलाया


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.