ETV Bharat / state

नालंंदा: पुलिस अधिकारी में कोरोना की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 117 - corona death in bihar

सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि जिले के एक पुलिस अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधिकारी सहित सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है.

नालंदा
नालंदा
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:52 PM IST

नालंदा: बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता नहीं दिखा रहा है. पटना बीएमपी पुलिस के बाद जिले में भी एक पुलिस अधिकारी की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहारशरीफ के बिहार थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी में कोरोना पुष्टि होने के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

बिहारशरीफ थाने को किया गया सैनिटाइज
संक्रमित पुलिस अधिकारी बिहारशरीफ के बिहार थाने में तैनात हैं. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया. पुलिस अधिकारी के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर जांच की जा रही है.

प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही कार्रवाई
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले के एक पुलिस अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधिकारी सहित सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. संक्रमित पुलिस अधिकारी से कोरोना चेन बन सकता है. इस वजह से उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नालंदा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117
गौरतलब है कि जिले में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार से शुक्रवार तक 5 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं. इन श्रमिकों में कोरोना पाए जाने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है. जिन श्रमिक में कोरोना पाया गया है. उनमें नूरसराय प्रखंड के रहने वाली 36 वर्षीय महिला जो कि सूरत से आई है. नूरसराय के ही 47 वर्षीय पुरुष जो की चेन्नई से वापस आया है. हरनौत निवासी 18 साल का युवक यह गुजरात से वापस आया हुआ था. हरनौत निवासी अहमदाबाद से वापस आए हुए 35 साल के पुरूष मरीज, एकंगरसराय के रहने वाले चेन्नई से वापस आए 55 साल के व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, जिलेभर में 89 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं . जबकि एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के दंश से हो चुकी है.

नालंदा: बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता नहीं दिखा रहा है. पटना बीएमपी पुलिस के बाद जिले में भी एक पुलिस अधिकारी की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बिहारशरीफ के बिहार थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी में कोरोना पुष्टि होने के बाद पूरे थाना परिसर में हड़कंप मच गया.

बिहारशरीफ थाने को किया गया सैनिटाइज
संक्रमित पुलिस अधिकारी बिहारशरीफ के बिहार थाने में तैनात हैं. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है. शुक्रवार को पूरे थाना परिसर को सैनिटाइज किया गया. पुलिस अधिकारी के संपर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर जांच की जा रही है.

प्रोटोकॉल के अनुसार की जा रही कार्रवाई
मामले को लेकर सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि जिले के एक पुलिस अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी कार्यवाही की जा रही है. पुलिस अधिकारी सहित सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. संक्रमित पुलिस अधिकारी से कोरोना चेन बन सकता है. इस वजह से उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

नालंदा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 117
गौरतलब है कि जिले में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. सोमवार से शुक्रवार तक 5 प्रवासी संक्रमित पाए गए हैं. इन श्रमिकों में कोरोना पाए जाने के बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 117 हो गई है. जिन श्रमिक में कोरोना पाया गया है. उनमें नूरसराय प्रखंड के रहने वाली 36 वर्षीय महिला जो कि सूरत से आई है. नूरसराय के ही 47 वर्षीय पुरुष जो की चेन्नई से वापस आया है. हरनौत निवासी 18 साल का युवक यह गुजरात से वापस आया हुआ था. हरनौत निवासी अहमदाबाद से वापस आए हुए 35 साल के पुरूष मरीज, एकंगरसराय के रहने वाले चेन्नई से वापस आए 55 साल के व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि, जिलेभर में 89 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं . जबकि एक व्यक्ति की मौत इस वायरस के दंश से हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.