नालंदा: बिहार के नालंदा (nalanda crime news) में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग (girl killed in firing during birthday party in Nalanda) में एक मासूम की जान चली गई. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के गंजपर गांव का है. जहां बर्थडे पार्टी के दौरान बार बालाओं का ठुमका देखने पहुंची 12 साल की बच्ची हर्ष फायरिंग का शिकार हो गई. गोली लगने के बाद बच्ची को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृत बच्ची की पहचान बाले यादव की 12 वर्षीय पुत्री टूसी कुमारी के रुप में हुई है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में बार बालाओं के डांस में हर्ष फायरिंग, एसपी ने दिए जांच के आदेश
हर्ष फायरिंग ने ली मासूम की जान: घटना के संबंध में मृतका के भाई अजीत कुमार ने बताया कि गांव में बर्थडे पार्टी चल रही थी. इस दौरान बार बालाओं का नाच कार्यक्रम चल रहा था. जिसे देखने के लिए बच्ची वहां गई थी. पार्टी में कुछ युवक स्टेज पर चढ़कर बार बालाओं के साथ हथियार लहरा रहे थे. इसी दौरान फायरिंग की गई. जो सीधे बच्ची के सिर में जाकर लगी. गोली लगते ही सभी आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाने के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे इलाके में इस तरह के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी. फिलहाल पुलिस की टीम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
"घटना की सूचना मिली है. पुलिस की टीम मामले की छानबीन कर जल्द ही मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देग".- संजय कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- दानापुर हर्ष फायरिंग मामला: नामजद फरार आरोपित ने कोर्ट में किया सरेंडर