नालंदा: जिले में आगामी 3 नवंबर को मतदान होना है. सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान को लेकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए जिला प्रशासन को लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कई कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का भी काम किया जा रहा है.
मतदाताओं को किया गया जागरूक
इसी क्रम में मंगलवार को बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई. साइकिल रैली में नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल सहित स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.
निष्पक्ष होकर करें मतदान
डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस मौके पर नालंदा के एसपी निलेश कुमार ने कहा कि मतदाता बिना भय और निष्पक्ष होकर मतदान करें.
थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था
चुनाव को लेकर प्रत्येक मतदान केंद्र पर प्रशासन ने सैनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. मतदाताओं को सोशल डिस्टेंस में रह कर मतदान करने की अपील की गई. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मतदाता को जागरूक करने की लिए हरसंभव कोशिश किया जा रहा है. ताकि इस बार चुनाव में वोट प्रतिशत को बढ़ाया जा सके.