नालंदा (अस्थावां). नालंदा जिला के बिंद प्रखण्ड के उच्च विद्यालय के खेल मैदान में ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन बुधवार को बीडीओ सूरज कुमार, थानाप्रभारी अभय कुमार व बिंद पंचायत के मुखिया उमेश राउत ने संयुक्त रूप से किया.
टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए बीडीओ सूरज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा का विकास होगा. खेल में युवाओं की रुचि बढ़ेगी. बिंद पंचायत के मुखिया उमेश राउत ने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है, केवल उनको अच्छी दिशा-निर्देश की आवश्यकता है.
थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि गांव के बच्चे को अगर अच्छा प्लेटफॉर्म मिल जाए तो वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है. टूर्नामेंट में पंद्रह टीमें भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच बिंद बी और बिहारीशरीफ टीम के बीच खेला गया. बिन्द बी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. बिहारशरीफ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 122 रन बनाया और रनों का पीछा करने उतरी बिंद बी की टीम तीन विकेट शेष रहते मैच जीत गई.