नालंदा: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार की ओर से लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ के माध्यम से ऑडियो-वीडियो संदेश द्वारा लोगों को ड्रग्स के सेवन के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए इससे दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है.
यह जागरूकता रथ विभिन्न जिलों का भ्रमण करते हुए आज नालंदा जिला में पहुंचा. समाहरणालय परिसर से प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता नौशाद अहमद और उप विकास आयुक्त राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रुप से लायंस क्लब इंटरनेशनल के स्थानीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें: MLC की सीट को लेकर मांझी के बाद अब सहनी का छलका दर्द, बोले- NDA में कोऑर्डिनेशन का अभाव
इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को नशा के सेवन से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि नशा के सेवन से लोगों को, विशेषकर युवा वर्ग को दूर रखने के लिए समाज को सामूहिक जिम्मेवारी लेनी होगी. इस दिशा में लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से यह एक सराहनीय प्रयास है.