ETV Bharat / state

नालंदा में पुलिस टीम पर हुए हमले में थानाध्यक्ष और होमगार्ड जख्मी, रायफल और कारतूस छीना - बिंद थाना क्षेत्र

क्वारंटाइन सेंटर में पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर पथराव और लाठी डंडे से हमला कर दिया गया. जिसमें बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार और होम गार्ड जवान प्रमोद कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये.

द थानाध्यक्ष राकेश कुमार
द थानाध्यक्ष राकेश कुमार
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:18 AM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र इलाके के प्रवासी मजदूरों और कुछ असामजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है. बता दें कि कथराही मोड़ के पास गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर पथराव और लाठी डंडे से हमला किया. जिसमें बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार और होम गार्ड जवान प्रमोद कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. हमले के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पुलिस की एक रायफल और कुछ कारतूस भी छीन लिये. इसके बाद घायल थानेदार और होम गार्ड जवान समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. दोनों घायलों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिस
बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी गयी है. जिसके बाद घटना की सूचना पाते ही बिहारशरीफ से कई वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद हमले में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से उनकी पहचान की जा रही है.

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र इलाके के प्रवासी मजदूरों और कुछ असामजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. घटना मंगलवार की शाम की बताई जा रही है. बता दें कि कथराही मोड़ के पास गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में गश्ती के दौरान पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस टीम पर हमला
जानकारी के मुताबिक इस घटना के दौरान पुलिस टीम पर बदमाशों ने जमकर पथराव और लाठी डंडे से हमला किया. जिसमें बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार और होम गार्ड जवान प्रमोद कुमार सिंह बुरी तरह से घायल हो गये. हमले के दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने पुलिस की एक रायफल और कुछ कारतूस भी छीन लिये. इसके बाद घायल थानेदार और होम गार्ड जवान समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. दोनों घायलों को बिंद पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिस
बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दे दी गयी है. जिसके बाद घटना की सूचना पाते ही बिहारशरीफ से कई वरीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. घटना के बाद हमले में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से उनकी पहचान की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.