मुजफ्फरपुरः जिले में लगातार दो घंटें हुई तेज बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी जम गया. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. शहर स्थित बाजार में कई दुकानों में पानी घुस गया है.
सता रहा बीमारी का खतरा
मोतीझील का इलाका झील में तब्दील हो गया है. नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है. चारों तरफ बदबू पसरा हुआ है. इससे स्थानीय लोगों को बीमारी का भी खतरा सता रहा है.
दुकानों में घुसा पानी
बाजार के दुकानदारों ने बताया कि दुकान में एक से डेढ़ फीट तक नाले का गंदा पानी घुस आया है. जिससे सामानों को भारी नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया लॉकडाउन की वजह से दो महीने दुकानें बंद रही. अब जलजमाव के कारण लोग बाजर नहीं आ पा रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में नगर निगम ने शहर के नाला और मैनहोलों की सफाई कराई थी. अभी मानसून शुरू होने के पहले ही शहर की स्थिति नारकीय हो गई है.