मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ के साथ वायरल फीवर (Viral Fever) का कहर जारी है. बीते 15 घंटे में वायरल फीवर से संक्रमित 30 बच्चों को जिले के सबसे बड़े अस्पताल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में गंभीर हालात में भर्ती कराया गया है. एसकेएमसीएच (SKMCH) के पीकू वार्ड (PICU Ward) पूरी तरह से भर गया है. यहां अब 102 की जगह 117 बच्चे भर्ती किये गये हैं.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में वायरल फीवर के मामले बढ़े, डॉक्टर की सलाह- बदलते मौसम में बरतें सावधानी
मुजफ्फरपुर में वायरल बुखार के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के अत्याधुनिक पीकू वार्ड के सभी बेड गंभीर रूप से संक्रमित बच्चों से पूरी तरह भरे हुए हैं. शिशु रोग के विभागाध्यक्ष डा. गोपाल शंकर साहनी ने बताया की फिलहाल पीकू वार्ड में वायरल फीवर से पीड़ित 107 बच्चे अभी भर्ती हैं. आज अस्पताल से 10 बच्चों को डिस्चार्ज भी किया गया है. वायरल फीवर संक्रमित तीन बच्चो का एहतिहातन कोरोना टेस्ट भी कराया गया, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
ये भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ रही है लोगों की भीड़, नहीं दिख रहा कोरोना का भय
उन्होंने बताया कि 2-3 दिन से केसेज बहुत बढ़ें हैं. पिछले 24 घंटे में तकरीबन 45 बच्चे भर्ती हुए हैं. पीकू वार्ड में जहां 102 की क्षमता है वहां 117 पैशेन्ट भर्ती हैं. ज्यादातर बच्चे इमरजेंसी में हैं, बाकी सभी फ्लोर वाइज भर्ती हैैं. सभी बच्चों की स्थिति स्थिर है. अभी तक यहां जितने मरीज भर्ती हुए हैं, सब यहां से ठीक होकर गये हैं. हम बच्चों के गर्जियन से कहना चाहते हैं कि वे परेशान न हों, दिक्कत होने पर तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लायें, ताकि उनका समय से इलाज कर किसी भी खतरे से बचाया जा सके.