मुजफ्फरपुर: पूरा उत्तर बिहार बाढ़ से प्रभावित है. इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जिले में बाढ़ पीड़ित मुआवजे की राशि को लेकर जमकर हंगामा किया. बाढ़ पीड़ितों ने अंचलाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया.
जिले के औराई अंचल कार्यालय पर लोगों ने जमकर हंमागा किया. बाढ़ पीड़ित मुआवजे की राशि के यहां पहुंचे थे. वार्ड एक और दो के लोग पहुंच कर अंचलाधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. औराई प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाते में 6000 रुपये आने के बाद राशि वापस ले ली गई.
लिस्ट होगी फिर से तैयार
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि जब अनुश्रवण समिति में पंचायत के सभी वार्डों को बाढ़ पीड़ित घोषित कर दिया गया था. अंचलाधिकारी ने अपने मनमानी कर सिमरी आलमपुर पंचायत के दोनों वार्डों को राहत राशि से वंचित कर दिया. पूरा गांव पानी से डूबा हुआ है. इसके बाद भी मुआवजे से वंचित कर दिया गया है. वहीं, प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की फिर से सूची तैयार करने का आदेश दिया है.