मुजफ्फरपुर(बोचहां): थौड़ी के नरमा चौर में बकरी चराने गई दो लड़कियों की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. वहीं इसकी सूचना बोचहां सीओ को दिया गया है. मृतक के परिजन को बाढ़ आपदा प्रबंधन से मुआवजा दिया गया.
ये भी पढ़ें: पटना: गड्ढे में डूबने से 13 वर्षीय किशोर की मौत, गोताखर के मदद से निकला गया शव
जानकारी के मुताबिक दोनों बच्ची बकरी चराने के लिए घर से निकली थीं. इसी दौरान बकरी को पानी पिलाने के दौरान गड्ढे में पैर फिसल गया. पानी गहरा होने के कारण दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद ग्रामीण के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया.
परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
बोचहां सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने राजस्व कर्मचारी दिनेश चन्द्र त्रिवेदी के जांच प्रतिवेदन पर दोनों लड़की के परिजनों को बाढ़ आपदा प्रबंधन की ओर से चार-चार लाख रुपये का चेक दिया है. थाना अध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों लडकी की डूबने से मौत हुई है. मृतक के परिजनों के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.