मुजफ्फरपुरः राज्य में शराब प्रतिबंधित होने के बावजूद शराब मफियाओं द्वारा शराब बिक्री की जा रही है. नए साल के अवसर पर शराब माफियाओं के पास पैसा कमाने का अच्छा मौका है. इसलिए मौके की नजाकत को समझते हुए उत्पाद विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है. नए वर्ष को देखते हुए उत्पाद विभाग ने चार टीमों का गठन किया है. ये टीम शराब की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करती है.
ट्रक से 300 पेटी शराब बरामद
मुजफ्फरपुर जिले में में उत्पाद विभाग की इसी टीम ने नव वर्ष से पहले शराब की एक बड़ी खेप को बरामद की है. बीती रात इसी टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सिलौत मनियारी में शराब प्रतिबंधित शराब से भरा एक ट्रक बरामद किया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में एक ट्रक पर लदी तकरीबन 300 पेटी शराब बरामद हुई है.
वैन से करता था शराब की डिलीवरी
उत्पाद विभाग ने बाताया कि बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित है. जिसे मुजफ्फरपुर के विभिन्न शराब कारोबारियों को डिलीवर करना था. वहीं उत्पाद विभाग टीम ने मुजफ्फरपुर के कंपनी बाग से भी एक डिलीवरी बॉय को भी धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार डिलीवरी बॉय वैन से अपने ग्राहकों को शराब की डिलीवरी करता था.