मुजफ्फरपुर: ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास एक होटल के नीचे बने टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. अगलगी की घटना के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं देखते ही देखते आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया. हालांकि दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मझुवा कांड: पूर्णिया की महादलित बस्ती में भीड़ ने लगाई थी आग, अभी तक 11 गिरफ्तार
गोदाम में लगी आग
रिहायशी इलाके में टायर गोदाम में आग लगने की वजह से दमकल विभाग को आग बुझाने में काफी कठिनाई आ रही है. आग की भयावहता को देखते हुए अग्निशमन विभाग की 6 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: जमुई: कल्याण विभाग के कार्यालय में लगी आग, जरूरी कागजात सहित लाखों का सामान राख
घटनास्थल पर पहुंचे फायर ऑफिसर
इस अगलगी की घटना के बाद जिले के फायर ऑफिसर संतोष कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस के अनुसार यह टायर गोदाम अवैध रूप से चल रहा था. फिलहाल गोदाम में लगे आग को बुझाने का काम जारी है. वहीं अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि इस भीषण अगलगी की घटना में कितने का नुकसान हुआ है.