ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नल-जल योजना के संवेदक की गोली मारकर हत्या - अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

घटना के काफी देर बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

संवेदक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 8:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ तांडव देखने के मिला है. ताजा मामला बोचहा थाना अंतर्गत गरहां-हथौड़ी मुख्य मार्ग का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम नल-जल योजना के एक संवेदक की गोली मारकर हत्या कर दी.

काफी देर तक तड़पता रहा घायल
मृतक की पहचान लोहसरी पंचायत के मोहना टोला गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र विजय कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना के काफी देर बाद तक वो सड़क पर तड़पता रहा. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने घायल विजय को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक के पिता
मृतक के पिता

मृतक के परिजनों में कोहराम
इस बाबत मृतक के पिता जगदीश साह बताते हैं कि विजय शनिवार की सुबह घर से किसी काम के लिए मुजफ्फरपुर गया हुआ था. देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोज शुरू की. जिसके बाद सूचना मिली कि विजय को अपराधियों ने गोली मार दी है. जब तक हमलोग अस्पताल पहुंचे तब तक हमारे बेटे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
घटना के काफी देर बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि इस मामले में स्थानीय मुखिया रामाकांत पासवान उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

संवेदक की गोली मारकर हत्या

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जयंतकांत ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले में उन्होंने पुलिस को एक टीम बनाकर घटना के बारे में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है.

नल-जल योजना में था संवेदक
गौरतलब है कि मृतक विजय कुमार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में संवेदक था. मृतक के पिता के अनुसार उसका बोचहां, कटरा सहित अन्य प्रखंडों में काम चल रहा था.

मुजफ्फरपुर: जिले में एक बार फिर से अपराधियों का बेखौफ तांडव देखने के मिला है. ताजा मामला बोचहा थाना अंतर्गत गरहां-हथौड़ी मुख्य मार्ग का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने खुलेआम नल-जल योजना के एक संवेदक की गोली मारकर हत्या कर दी.

काफी देर तक तड़पता रहा घायल
मृतक की पहचान लोहसरी पंचायत के मोहना टोला गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र विजय कुमार साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घटना के काफी देर बाद तक वो सड़क पर तड़पता रहा. जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने घायल विजय को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृतक के पिता
मृतक के पिता

मृतक के परिजनों में कोहराम
इस बाबत मृतक के पिता जगदीश साह बताते हैं कि विजय शनिवार की सुबह घर से किसी काम के लिए मुजफ्फरपुर गया हुआ था. देर शाम तक वापस नहीं आने पर उसकी खोज शुरू की. जिसके बाद सूचना मिली कि विजय को अपराधियों ने गोली मार दी है. जब तक हमलोग अस्पताल पहुंचे तब तक हमारे बेटे की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस
घटना के काफी देर बाद पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने सड़क जामकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. हालांकि इस मामले में स्थानीय मुखिया रामाकांत पासवान उग्र लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

संवेदक की गोली मारकर हत्या

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी जयंतकांत ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस मामले में उन्होंने पुलिस को एक टीम बनाकर घटना के बारे में जल्द से जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है.

नल-जल योजना में था संवेदक
गौरतलब है कि मृतक विजय कुमार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना में संवेदक था. मृतक के पिता के अनुसार उसका बोचहां, कटरा सहित अन्य प्रखंडों में काम चल रहा था.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के गरहां-हथौड़ी मुख्य मार्ग स्थित सनाठी पुल के पास हथियारबंद बदमाशों ने शनिवार को सरेशाम नल-जल योजना के एक संवेदक की गोली मार हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे। काफी देर तक संवेदक लोहसरी पंचायत के मोहना टोला गांव निवासी जगदीश साह के पुत्र विजय कुमार साह (35) सड़क पर तड़पते रहे। बाद में किसी तरह उन्हें स्थानीय लोगों ने एसकेएमसीएच इलाज के लिए भेजा। जहां परिजनों के पहुंचने से पहले उनकी मौत हो गई।
 Body:बताया गया है कि विजय शनिवार की सुबह घर से किसी काम के लिए मुजफ्फरपुर आए थे। यहां से देर शाम तक वे घर नहीं लौटे। परिजनों को सूचना मिली कि उन्हें गोली मार दी गई। जबतक परिजन अस्पताल पहुंचते तबतक विजय ने दम तोड़ दिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।   उधर, घटना के बाद देर से पहुंची बोचहां पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने सड़क थोड़ी देर के लिए सड़क जाम कर पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालांकि मुखिया रामाकांत पासवान ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया। गौरतलब है कि विजय कुमार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में ठीकेदारी करते थे। बोचहां, कटरा सहित अन्य प्रखंडों में उनका काम चल रहा था।  एसकेएमसीएच स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर अपने पुत्र की हत्या के बाद सन्नाटे में खड़े थे। कहा- 'मेरे पुत्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। गांव में वह सबसे मिलकर रहता था। तीन पुत्रों में वह सबसे बड़ा था। मेरे सभी पुत्र कुछ न कुछ काम करके परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनमें से एक विजय चल बसा।  इस बारे में मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने क‍हा कि घटना हुई है। संवेदक की हत्या में लिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। समय रहते घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। Conclusion:घटना की सूचना मिलने के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने घटना के पर्दाफाश का टास्क संबंधित थाने की पुलिस टीम को दिया है। एसएसपी की हिदायत के बाद हत्यारों की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है।  पुलिस ने मौके से संवेदक की बुलेट बाइक बरामद की है। हालांकि देर रात तक बदमाश नहीं पकड़े जा
Last Updated : Nov 10, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.