मुजफ्फरपुर: 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जल्द ही बिहार आने वाले हैं. दरअसल, सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार (Sudhir Kumar) शहर में बहुत जल्द उनका एक मंदिर बनवाने वाले हैं. इस मंदिर का उद्घाटन करने के लिए सुधीर अपने भगवान सचिन तेंदुलकर को बिहार बुलाएंगे.
ये भी पढ़ें- सचिन के सबसे बड़े फैन सुधीर गौतम को मिलेगा 'ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड'
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बड़े प्रशंसक और सचिन तेंदुलकर के फैन (Sachin Tendulkar Biggest Fan) सुधीर कुमार गौतम ने मुजफ्फरपुर में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनवाने की घोषणा की है. इस मंदिर निर्माण को लेकर अब सुधीर इसकी रूपरेखा को तैयार करने में जुट गए हैं. ईटीवी भारत से मुजफ्फरपुर में खास बातचीत करते हुए सुधीर कुमार गौतम ने इसकी जानकारी साझा की.
सुधीर कुमार ने बताया कि जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रजनीकांत (Rajinikanth) के मंदिर बन सकते हैं, तो सचिन तेंदुलकर के मंदिर का निर्माण क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने बिहार के मुजफ्फरपुर में सदी के सबसे बड़े क्रिकेटर सचिन रमेश तेंदुलकर की मार्बल की प्रतिमा से युक्त एक भव्य मंदिर बनवाने का संकल्प लिया है. जो जल्द ही मूर्त रूप लेगा. इसको लेकर उनकी कई लोगों से सकारात्मक बातचीत भी हो रही है.
वहीं, सुधीर ने इस मंदिर के उद्घाटन करने के लिए भी अपने भगवान 'सचिन सर' को बिहार बुलाने की मंशा जाहिर की है. सुधीर की हार्दिक इच्छा है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर बिहार की सरजमीं पर कदम रखें, जिसका बिहार के क्रिकेट प्रेमी वर्षों से उस पल का इंतजार कर रहे हैं.
मंदिर निर्माण के लिए सुधीर पैसे के इंतजाम में लग गए हैं और जैसे ही पैसों का इंतजाम हो जाएगा, वैसे ही मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवा देंगे. फिलहाल, कोरोना संक्रमण की वजह से सुधीर इन दिनों क्रिकेट के मैच में टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने के लिए देश से बाहर नहीं जा रहे हैं. ऐसे में इन दिनों वे अपने परिवार और मित्रों के साथ मुजफ्फरपुर में समय बिता रहे हैं.
दरअसव, सचिन तेंदुलकर का ये जबड़ा फैन टीम इंडिया के हर मैच में ग्राउंड में उनका मनोबल बढ़ाने के लिए जाते हैं. अपने हाथों से विशाल तिरंगा ऐसे लहराता है, मानो इसी पर उसकी जिंदगी टिकी हो. सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया का यह दीवाना आज हर ऐड, रेडियो, न्यूज पेपर और टीवी पर छाया हुआ है.
बता दें कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन के रूप में फेमस सुधीर कुमार ने इस मुकाम को पाने के लिए 3 नौकरियां छोड़ी है. मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार सबसे पहले बिहार की सुधा डेयरी में काम करते थे. जहां वो कलाकंद से लेकर खोया तक सब कुछ बनाने में एक्सपर्ट थे. उन्होंने वहां नौकरी छोड़ी और पैसे इकट्ठा करके पासपोर्ट बनवाया, ताकि वो इंडियन टीम के साथ विदेश जा सकें.
ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत ने सचिन को उनके 48वें जन्मदिन पर दी बधाई
सुधीर ने अपनी दूसरी नौकरी में शिक्षा मित्र में काम किया. उनकी ये दूसरी नौकरी फुल टाइम नहीं थी, इसलिए उसे इंडिया का हर मैच देखने का मौका मिल ही जाता था. जॉब से रिलेटेड एक ट्रेनिंग थी फरवरी 2004 में, पर सुधीर जनवरी में ही अपनी साइकिल उठा कर पाकिस्तान चला गया. फिर साल 2005 में फिजिकल टेस्ट और प्रिलिमिनरी एग्जाम पास करने के बाद उसे इंडियन रेलवे में एक टिकट कलेक्टर की जॉब मिली, लेकिन जब इंटरव्यू का बुलावा आया, तो सुधीर को लगा कि दिल्ली में इंडिया-पाकिस्तान का छठा वनडे मैच मिस हो जाएगा, तो उन्होंने इंटरव्यू का लेटर ही फाड़ दिया.