मुजफ्फरपुर: बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से संजय सिंह को जीत मिली है. माकपा के प्रत्याशी संजय को महागठबंधन का समर्थन मिला था. संजय को 3324 वोट मिले. उनके निकटतम प्रत्याशी भूषण झा को 2015 मत मिले. संजय ने 1309 वोट से जीत दर्ज की. दोबारा चुनाव जीतने के बाद संजय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए नई आई सेवाशर्त में बहुत सी कमियां हैं, उन्हें दूर कराऊंगा.
शिक्षकों ने छह साल के काम को स्वीकारा
संजय सिंह ने अपनी जीत का श्रेय शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षकों की लड़ाई मैं लंबे समय से लड़ रहा हूं, इसे सदन में आगे भी जारी रखूंगा. पिछले छह साल से शिक्षकों के वेतन आधारित घाटानुदान की लड़ाई लड़ रहा हूं. मैंने ईमानदारी और मुस्तैदी से सदन में इस सवाल को आगे बढ़ाया है. यह मेरी प्राथमिकता में है.
संजय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए आई नई सेवाशर्त नियमावली में बहुत सारी कमियां हैं, उन्हें दूर कराना है. मदरसा और संस्कृत के शिक्षकों के अनसुलझे सवालों का हल होना चाहिए. ये सभी बातें मेरी प्राथमिकता में हैं. शिक्षकों ने मेरे छह साल के काम को स्वीकार किया है. इसलिए उन्होंने इतने अंतर से मेरी जीत सुनिश्चित की है.