मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत हासिल होने के बाद आज नई सरकार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. इसमें मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी विधायक रामसूरत राय शामिल हैं. वहीं, रामसूरत राय को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद मुजफ्फरपुर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है.
'बीजेपी कार्यलाय में मना जश्न'
रामसूरत राय के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद मुजफ्फरपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में भी जश्न मनाया गया, यहां बीजेपी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशियां मनाई.
'दूसरी बार बने विधायक'
गौरतलब है कि इस बार मुजफ्फरपुर जिले की 11 विधानसभा सीटों पर भी एनडीए का काफी बेहतर प्रदर्शन रहा था, जहां औराई से विधायक चुने गए रामसूरत राय ने जिले में सबसे बड़ी जीत बीजेपी के लिए दर्ज की थी. रामसूरत राय ने भाकपा माले के आफताब आलम को लगभग 41,000 मतों से पराजित किया था. रामसूरत राय औराई से बीजेपी से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.