मुजफ्फरपुर: जिले में हुए युवती के साथ दुष्कर्म के बाद विफल होने पर युवक के द्वारा जलाई गई युवती की मौत पटना के अस्पताल में हो गई. इधर मौत की खबर सुनने के बाद उग्र लोगों ने जिल में सड़क जाम कर आगजनी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद से शहर में दहशत का माहौल है.
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चल रहा विरोध
पीड़िता की मौत की खबर सुनने के बाद जिले में विभिन्न संगठन के लोगों ने बैरिया गोलम्बर चौक, चांदनी चौक, खबड़ा, पानी टंकी चौक, मिठनपुरा में सुबह से ही विरोध-प्रर्शन कर रहे है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोपित को फांसी देने की मांग करते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर भाड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. हालांकि लोग अब भी विरोध पर अड़े हुए है और शहर के कई इलाकों में अभी भी विरोध प्रदर्शन जारी है.
'शहर में बढ़ रहा अपराध'
इस बाबत विरोध-प्रदर्शन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता दीनबंधु क्रांतिकारी और महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा भारती ने बताया कि शहर में इन दिनों अपराधियों का बोलबाल है. महिलाओं पर दिनदहाड़े अत्याचार हो रहा है. जिला प्रशासन लापरवाह होकर सो रही है.
7 दिसंबर को हुई थी घटना
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास में विफल होने पर पड़ोसी युवक ने युवती को जिंदा जला दिया था. 10 दिसंबर को पीड़िता को अगमकुआं के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हुए थे, लेकिन सातवें दिन पीड़िता की मौत हो गई थी.