ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: अस्मानपुर हत्याकांड में पुलिस के सुस्त रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग - Muzaffarpur police

10 अक्टूबर को रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी. परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण शादी की नीयत से किया गया था. शादी से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 5:13 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में हत्याकांड के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने कहा कि दो महीने बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के अस्मानपुर ईटा गांव का है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का दो महीने पहले गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर हत्या कर दी. इस मामले में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई. लेकिन पुलिस आज तक दोषियों के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की है. पुलिस के इस सुस्त रवैया के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.

मृतक के परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी- विद्यार्थी होने से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता

10 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण शादी की नीयत से किया गया था. शादी से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोग अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

मुजफ्फरपुर: जिले में हत्याकांड के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने कहा कि दो महीने बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के अस्मानपुर ईटा गांव का है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का दो महीने पहले गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर हत्या कर दी. इस मामले में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई. लेकिन पुलिस आज तक दोषियों के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की है. पुलिस के इस सुस्त रवैया के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.

मृतक के परिजन का बयान

ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी- विद्यार्थी होने से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता

10 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण शादी की नीयत से किया गया था. शादी से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोग अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

Intro:मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के छात्र रजनीश के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए परिजनों ने हाथ में तख्ती लेकर डीएम के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया । आरोपितों को सजा दिलाने के लिए समाहरणालय में धरना दिया ।


Body:मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र के अस्मानपुर ईटा गांव के रजनीश कुमार को बीते 10 अक्टूबर को गांव के कुछ दबंगो ने अपहरण कर लिया था । दो दिनों के बाद रजनीश कुमार का शव गांव के चौड़ में मिला था । परिजनों ने भुसहा गांव के रमेश कुमार , सुरेश कुमार को आरोपित बनाते हुए आरोप लगाया था कि शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया था , शादी से इनकार करने पर हत्या कर शव को फेंक दिया गया था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया था करीब दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं ।
बाइट संजीत कुमार परिजन मृतक के भाई ।


Conclusion:गौरतलब है कि बीते 10 अक्टूबर को रजनीश कुमार की अपहरण कर हत्या कर दी गई थी । दो माह बीत जाने के बाद भी आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है ।वही परिजनों ने हथौड़ी पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.