मुजफ्फरपुर: जिले में हत्याकांड के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने कहा कि दो महीने बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
मामला जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के अस्मानपुर ईटा गांव का है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का दो महीने पहले गांव के ही दबंगों ने अपहरण कर हत्या कर दी. इस मामले में नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई गई. लेकिन पुलिस आज तक दोषियों के खिलाफ कुछ भी कार्रवाई नहीं की है. पुलिस के इस सुस्त रवैया के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: जामिया हिंसा : SC की सख्त टिप्पणी- विद्यार्थी होने से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता
10 अक्टूबर को हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को रजनीश कुमार नाम के एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी. परिजनों का कहना है कि उसका अपहरण शादी की नीयत से किया गया था. शादी से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोग अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.